पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में सज़ा काट रहे हैं. अगस्त 2023 से जेल में बंद इमरान पर पहले कई मुकदमे दर्ज थे, जिनमें से अधिकांश में उन्हें राहत मिल चुकी है. हालांकि, अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार केस में उन्हें 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई है, और फिलहाल उनकी रिहाई की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली मेडिकल रिपोर्ट वायरल हो गई, जिसमें दावा किया गया है कि जेल में इमरान खान के साथ यौन शोषण हुआ है. इस रिपोर्ट ने पाकिस्तान के राजनीतिक और मीडिया हलकों में हलचल मचा दी है, लेकिन जब इसकी सच्चाई की पड़ताल की गई, तो सामने आया कि यह रिपोर्ट फर्जी है.
वायरल रिपोर्ट की हकीकत क्या है?
सोशल मीडिया पर फैली रिपोर्ट के अनुसार, इमरान का इलाज रावलपिंडी के पाक एमिरेट्स हॉस्पिटल में हुआ और वहीं यौन शोषण की पुष्टि की गई. हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट 'Dawn' और अन्य सूत्रों के अनुसार, यह दावा पूरी तरह बेबुनियाद है.
वास्तव में, इमरान खान का मेडिकल परीक्षण इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (PIMS) में हुआ था. संस्थान की ओर से ऐसी किसी भी तरह की अप्राकृतिक घटना की पुष्टि नहीं की गई है, न ही कोई आधिकारिक मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है जो वायरल रिपोर्ट को सच साबित करे.
सवाल उठते हैं, जवाब नहीं
इस तरह की फर्जी खबरों का वायरल होना यह दर्शाता है कि पाकिस्तान की राजनीति किस हद तक अस्थिरता और अफवाहों की चपेट में है. एक संवेदनशील मुद्दे को बिना पुष्टि के फैलाना न केवल समाज में भ्रम फैलाता है, बल्कि यह पीड़ित और न्याय व्यवस्था दोनों के लिए हानिकारक होता है.
ये भी पढ़ेंः 9 मई को पता चलेगी पाकिस्तान की औकात, शहबाज-मुनीर की सांसें अटकीं; क्या करने वाला है भारत?