पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा शहर में मंगलवार को एक सैन्य विमान दुर्घटना का मामला सामने आया है. पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) का एक मिराज 5 ROSE III लड़ाकू विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान अचानक तकनीकी खराबी का शिकार होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राहत की बात यह रही कि विमान में मौजूद पायलट ने समय रहते इजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल कर सुरक्षित बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विमान वायुसेना की 32वीं टैक्टिकल अटैक विंग की नंबर-27 'जर्रार्स' स्क्वाड्रन का हिस्सा था. उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद इसमें तकनीकी समस्या आने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक तौर पर दुर्घटना के कारणों की पुष्टि अभी नहीं की गई है. हादसे के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और मलबे की जांच शुरू कर दी है.
पुराने विमान, नई तकनीक
मिराज 5 ROSE III मूल रूप से फ्रांस में विकसित मिराज फाइटर जेट्स का अपग्रेडेड संस्करण है. पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना की क्षमता बनाए रखने के लिए इन पुराने विमानों को एडवांस एवियोनिक्स और हथियार प्रणाली से लैस किया है. यही कारण है कि तकनीकी रूप से पुराने होने के बावजूद ये विमान आज भी पाकिस्तान की वायु सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
पहले भी हो चुके हैं हादसे
यह कोई पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी वायुसेना का ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो. अप्रैल 2025 में भी एक ऐसा ही हादसा पंजाब के वेहारी जिले में हुआ था, जहां एक ट्रेनिंग जेट खेतों में गिरकर क्रैश हो गया था. इस दुर्घटना में भी पायलट्स ने समय रहते इजेक्शन कर जान बचा ली थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उस हादसे के वक्त जोरदार धमाका हुआ और फिर आसमान में काले धुएं का गुबार उठता दिखा.
फ्रांस से रिश्तों में कड़वाहट का असर
गौरतलब है कि 2020 में फ्रांस ने पाकिस्तान को मिराज III और मिराज V फाइटर जेट्स के अपग्रेड में तकनीकी मदद देने से इनकार कर दिया था. यह निर्णय उस समय लिया गया जब पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की इस्लाम पर टिप्पणी की तीखी आलोचना की थी. इसके बाद फ्रांस ने न केवल मिराज जेट्स, बल्कि अगोस्ता 90B पनडुब्बियों और एयर डिफेंस सिस्टम के आधुनिकीकरण के प्रस्ताव भी ठुकरा दिए थे.
150 से अधिक मिराज जेट्स का बेड़ा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पास करीब 150 मिराज लड़ाकू विमान हैं, जो विभिन्न प्रकार के अपग्रेड के जरिए सेवा में बने हुए हैं. हालांकि इन विमानों की तकनीकी स्थिति को लेकर समय-समय पर सवाल उठते रहे हैं, खासकर जब ऐसी दुर्घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: भारत को चीन से दूर रखने की साजिश रच रहे ट्रंप? QUAD को मजबूत करने के लिए जल्द आएंगे भारत