पहलगाम हमले पर आग बबूला हुआ ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, अपने ही देश पर भड़क उठा; कहा- 'शहबाज को शर्म आनी चाहिए'

    पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कानेरिया ने अपने एक्स हैंडल पर एक ऐसा सवाल उठाया है, जो पाकिस्तान की नीयत पर सीधे-सीधे उंगली उठाता है.

    Pakistani cricketer on Pahalgam attack Shehbaz should be ashamed
    दानिश कनेरिया | Photo: ANI

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के ज़मीर को झकझोर गया है. 28 मासूमों की जान लेने वाले इस हमले की गूंज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुनाई दे रही है. भारत के भीतर गुस्सा उबाल पर है, वहीं दुनिया भर से भारत के समर्थन में आवाज़ें उठ रही हैं. लेकिन, हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान—जहां से आतंक की जड़ें बार-बार जुड़ती रही हैं—अब तक चुप्पी साधे बैठा है.

    इस चुप्पी ने न सिर्फ भारत को, बल्कि खुद पाकिस्तान के भीतर बैठे लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. इन्हीं में से एक हैं पाकिस्तान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दानिश कानेरिया. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कानेरिया ने अपने एक्स हैंडल पर एक ऐसा सवाल उठाया है, जो पाकिस्तान की नीयत पर सीधे-सीधे उंगली उठाता है.

    दानिश कानेरिया ने क्या लिखा?

    दानिश कानेरिया ने लिखा—"अगर पाकिस्तान का इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है, तो फिर हमारे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस पर कोई चिंता क्यों नहीं जताई? क्यों अचानक सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया? ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें भी भीतर से सच का एहसास है. उन्हें पता है, इस खून की छींटें कहां से आई हैं."

    कानेरिया का यह बयान पाकिस्तान के उस रवैये की भी पोल खोलता है जो हर आतंकी घटना के बाद 'अस्वीकार' और 'नकारात्मक' की राजनीति में उलझ जाता है. उन्होंने आगे लिखा—"अगर पाकिस्तान वाकई आतंकियों को पनाह दे रहा है, उन्हें बढ़ावा दे रहा है, तो बतौर एक देश उसे शर्म आनी चाहिए."

    पाकिस्तानियों को चुभेगा ये बयान

    दानिश कानेरिया का यह साहसिक बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान में कोई भी राजनेता या शीर्ष अधिकारी खुलकर पहलगाम हमले की निंदा करने सामने नहीं आया है. इस बात ने पाकिस्तान की अंतरात्मा को लेकर अंतरराष्ट्रीय जगत में सवाल खड़े कर दिए हैं.

    गौरतलब है कि कानेरिया पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे खेल चुके हैं और उन्होंने 276 विकेट झटके हैं. वे हमेशा से अपने विचारों को बेबाक़ी से रखने के लिए जाने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जो बात कही है, वह महज़ एक ट्वीट नहीं—बल्कि एक पूरी सच्चाई का आईना है.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में होगा 'मौत का तांडव'! खौफ खाए पूर्व मंत्री ने दे दी गीदड़भभकी; भारत के एक्शन से थर्रा रहे