पानी रोका तो हम तुम्हारी सांसें बंद कर देंगे... पाकिस्तानी सेना की गीदड़ भभकी; भारत के खिलाफ उगला जहर

    पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने भारत को ऐसी धमकी दी है, जिसकी भाषा आतंक के पोस्टर बॉय हाफिज सईद की याद दिलाती है.

    Pakistani army threats against India
    पाकिस्तानी सेना का प्रवक्ता | Photo: X

    इस्लामाबादः भारत के खिलाफ ज़हर उगलने में अब सिर्फ आतंकवादी ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना भी पीछे नहीं है. हाल ही में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने भारत को ऐसी धमकी दी है, जिसकी भाषा आतंक के पोस्टर बॉय हाफिज सईद की याद दिलाती है.

    एक विश्वविद्यालय कार्यक्रम के दौरान जनरल अहमद शरीफ ने भारत की ओर से सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अगर आप हमारा पानी रोक देंगे, तो हम आपकी सांस बंद कर देंगे." इस बयान पर वहां मौजूद लोग तालियों से उनका समर्थन करते नजर आए — लेकिन इस तालियों की गूंज में साफ सुनाई दी आतंकवाद जैसी मानसिकता.

    हाफिज सईद की धमकियों से मेल खाती है पाकिस्तानी जनरल की भाषा

    हैरानी की बात यह है कि जनरल शरीफ के ये शब्द हूबहू वही हैं, जो लश्कर-ए-तैयबा का सरगना और मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भी कह चुका है. हाफिज सईद ने पहले अपने उग्र भाषणों में भारत को धमकाते हुए कहा था: "अगर तुम पानी बंद करोगे तो हम तुम्हारी सांस बंद कर देंगे, इन दरिया में खून बहेगा."

    अब वही बात पाकिस्तानी सेना का शीर्ष अधिकारी दोहरा रहा है — यह न केवल पाकिस्तान की नीति पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि वहां की सेना और आतंकी संगठनों की सोच में फर्क अब मिट चुका है.

    सिंधु जल संधि के निलंबन से बौखलाया पाकिस्तान

    भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. यह फैसला आतंक के खिलाफ एक कड़ा संदेश था. सिंधु जल संधि, भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 से लागू है, जिसके तहत छह नदियों — सिंधु, सतलुज, रावी, व्यास, चिनाब और झेलम — के पानी के बंटवारे की व्यवस्था तय की गई है.

    भारत ने स्पष्ट कहा है कि "खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते." यही वजह है कि 23 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसलों में से एक यह भी था कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना नहीं बंद करता, तब तक जल समझौते को निलंबित रखा जाएगा.

    ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ भारत की बड़ी कार्रवाई

    भारत ने सिर्फ नीतिगत फैसलों पर ही नहीं रुका. 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत, पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड्स को सीधे निशाना बनाया गया.
    यह ऑपरेशन न केवल पाकिस्तान को सख्त संदेश था, बल्कि यह भी दिखाता है कि भारत अब आतंक के हर ठिकाने तक पहुंचने की रणनीति पर काम कर रहा है — चाहे वह सीमा के इस पार हो या उस पार.

    सेना या आतंकी? पाकिस्तान की सोच पर उठे सवाल

    पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता की जुबान से निकले ये शब्द केवल बयानबाज़ी नहीं, बल्कि इस बात की गवाही हैं कि अब आतंक और सत्ता के बीच की रेखा वहां धुंधली पड़ चुकी है.

    ये भी पढ़ेंः आधी रात को अचानक आया भयानक भूकंप, तेज झटकों से टूटी लोगों की नींद; दहशत का माहौल