अगर दोबारा हमला हुआ तो फिर तबाही तय है! जयशंकर की दो टूक चेतावनी सुनकर कांप उठेगा पाकिस्तान

    विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर पाकिस्तान या उसकी जमीन से संचालित कोई भी आतंकवादी संगठन भारत पर दोबारा हमला करता है, तो उसकी तबाही तय है.

    Pakistan will tremble after hearing Jaishankar blunt warning
    एस जयशंकर | Photo: ANI

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर भारत की सुरक्षा नीति और रणनीतिक सोच को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सामने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, लेकिन इस बार भारत ने किसी प्रकार की अस्पष्टता नहीं छोड़ी है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर पाकिस्तान या उसकी जमीन से संचालित कोई भी आतंकवादी संगठन भारत पर दोबारा हमला करता है, तो उसकी तबाही तय है.

    यह बयान कोई राजनयिक भाषा में दिया गया परोक्ष संदेश नहीं है, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर दी गई स्पष्ट और कड़ी चेतावनी है. फ्रांस के अखबार Le Figaro को दिए इंटरव्यू में जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर कठोर लहजे में घेरा और कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रहा है — और इसका पालन हर हाल में होगा.

    "सीमा पार से हमला? जवाब मिलेगा"

    जयशंकर ने यूरोपीय दौरे के दौरान बेल्जियम में Politico को दिए एक अन्य साक्षात्कार में भी दोहराया कि भारत अब रक्षात्मक मुद्रा में नहीं रहता. उन्होंने कहा, "अगर कोई हमें निशाना बनाएगा, तो हम जवाब देने के लिए कहीं भी कार्रवाई कर सकते हैं, चाहे वह पाकिस्तान की सीमा में हो या अन्यत्र." उन्होंने उरी और बालाकोट स्ट्राइक का उदाहरण देते हुए बताया कि अब भारत आतंकवाद का जवाब उसी की भाषा में देता है — तेज़, सटीक और निर्णायक.

    पाकिस्तान की नीति है आतंकवाद को संरक्षण देना

    Le Figaro के साथ बातचीत में जयशंकर ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान आज भी आतंकवाद को राज्य की नीति के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों का ज़िक्र करते हुए कहा कि मुंबई हमले से लेकर आज तक ये समूह पाकिस्तान के संरक्षण में सक्रिय हैं.

    भारत की कार्रवाई

    जयशंकर ने 2016 और 2019 की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए भारत की स्पष्ट नीति पर प्रकाश डाला.

    • 2016 उरी सर्जिकल स्ट्राइक: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के लॉन्च पैड पर भारतीय सेना ने कार्रवाई की.
    • 2019 बालाकोट एयर स्ट्राइक: पुलवामा हमले में 40 जवानों की शहादत के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया.

    जयशंकर का संदेश साफ है

    भारत अब हर हमले के बाद केवल निंदा नहीं करेगा, बल्कि कार्यवाही करेगा — और वह कार्यवाही वहीं होगी, जहां खतरे की जड़ें हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे आतंकी ठिकाने पाकिस्तान में हों या कहीं और, भारत अब उन्हें ढूंढ़ कर खत्म करेगा.

    ये भी पढ़ेंः कुछ हफ्तों में बन जाएगा परमाणु बम, फिर दुनियाभर में काल बनकर बरसेगा ईरान; इजरायल को करना होगा ये काम!