कुछ हफ्तों में बन जाएगा परमाणु बम, फिर दुनियाभर में काल बनकर बरसेगा ईरान; इजरायल को करना होगा ये काम!

    अगर इजरायल ने ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला किया, तो इससे तेहरान का परमाणु बम बनाने का इरादा और भी पक्का हो सकता है.

    Nuclear bomb Iran Israel war
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    पश्चिम एशिया एक बार फिर से उथल-पुथल के मुहाने पर खड़ा है. इस बार मामला सिर्फ बयानबाज़ी तक सीमित नहीं, बल्कि सीधे परमाणु हथियारों की ओर इशारा कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल ग्रासी ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि अगर इजरायल ने ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला किया, तो इससे तेहरान का परमाणु बम बनाने का इरादा और भी पक्का हो सकता है.

    तेहरान का दो टूक संदेश: हमला हुआ तो बढ़ेगा बम बनाने का संकल्प

    इजरायली अखबार यरुशलम पोस्ट को दिए इंटरव्यू में ग्रासी ने कहा, "ईरान ने मुझसे साफ-साफ कहा है कि अगर उन पर हमला हुआ, तो वे हथियार बनाने के अपने इरादे को और गंभीरता से लेंगे." उन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को ‘गहरा और विस्तृत’ बताते हुए कहा कि इसे रोकने के लिए किसी एक हमले से बात नहीं बनेगी. कई स्तरों पर तैयार की गई और सुरक्षित परमाणु सुविधाएं किसी भी हमले से पहले बड़ी रणनीति और भारी विनाशकारी बल की मांग करेंगी.

    राजनयिक प्रयासों पर मंडराता संकट

    इस समय ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु मुद्दे को लेकर बातचीत जारी है, जिसकी मध्यस्थता ओमान कर रहा है. ऐसे में इस्राइली हमले की आशंका इन वार्ताओं को पटरी से उतार सकती है. इसीलिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को स्पष्ट चेतावनी दी थी – "अभी हमला करना ठीक नहीं होगा, क्योंकि समाधान निकट है."

    कुछ हफ्तों में परमाणु बम?

    इसी बीच कई अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा विश्लेषकों का कहना है कि ईरान अपने यूरेनियम संवर्धन को तेज़ कर चुका है और वह कुछ ही हफ्तों में हथियार-योग्य बम बनाने की तकनीकी क्षमता प्राप्त कर सकता है. हालांकि आधिकारिक रूप से ईरान बार-बार इस बात से इनकार करता रहा है कि वह परमाणु बम बनाना चाहता है.

    ये भी पढ़ेंः पब्लिक डिमांड पर अब 'द दिल्ली फाइल्स' की जगह होगी 'द बंगाल फाइल्स'