भारत से तनाव के बीच लाहौर में मिसाइल से हमला, एक के बाद एक तीन धमाके; पाक सेना की गाड़ी को भी उड़ाया

    पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में एक के बाद एक तीन धमाके हुए. प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन धमाकों की आवाजें दूर-दूर तक सुनाई दीं.

    Amid tension with India missile attack in Lahore
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    पाकिस्तान इस समय सुरक्षा संकट के दोहरे प्रहार से जूझ रहा है. एक ओर लाहौर जैसे घनी आबादी वाले शहर में लगातार धमाकों ने दहशत फैला दी, वहीं दूसरी ओर बलूचिस्तान में आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना को गंभीर क्षति उठानी पड़ी है.

    एक के बाद एक तीन धमाके

    पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में एक के बाद एक तीन धमाके हुए. प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन धमाकों की आवाजें दूर-दूर तक सुनाई दीं. कुछ चश्मदीदों का दावा है कि यह एक मिसाइल हमला था. धमाकों के बाद पूरे इलाके में धुएं का घना गुबार फैल गया और हालात अफरातफरी वाले हो गए. एहतियातन लाहौर एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. फिलहाल सुरक्षा बल इलाके की घेराबंदी कर जांच में जुटे हैं.

    सेना का गश्ती वाहन पूरी तरह से नष्ट

    इसी दिन पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर बलूचिस्तान से आई, जहां मच कुंड क्षेत्र में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना की एक टुकड़ी पर रिमोट-कंट्रोल IED से हमला किया. इस हमले में सेना का गश्ती वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया और 12 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. बीएलए की "स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशंस स्क्वाड (STOS)" ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

    यह हमला उस समय हुआ जब सेना नियमित गश्त पर थी. बीएलए ने बयान जारी कर इसे एक "पूर्व नियोजित और रणनीतिक कार्रवाई" बताया है. पिछले कुछ महीनों में बलूचिस्तान में बीएलए की गतिविधियां तेज़ हुई हैं, और यह हमला उसी उग्र अभियान का हिस्सा माना जा रहा है.

    गौरतलब है कि पाकिस्तान पर यह हमला ऐसे समय हुआ है जब वह पहले से ही कूटनीतिक दबाव और आंतरिक अस्थिरता से जूझ रहा है. एक दिन पहले ही भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पीओके और पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया था.

    ये भी पढ़ेंः भारत-पाक में उल्झी रही दुनिया, उधर उत्तर कोरिया ने दिखाई अपनी ताकत; बैलिस्टिक मिसाइल से हिले अमेरिका-जापान