इंटरनेशनल लेवल पर खुलेगी पाकिस्तान की पोल! कहां-कहां जाएगा भारत का डेलिगेशन? जानिए पूरी डिटेल

    केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के झूठ और आतंकवादी नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए एक विशेष बहुदलीय संसदीय टीम का गठन किया है.

    Pakistan secret at international level delegation full details
    बैठक करते हुए पीएम मोदी | Photo: ANI

    नई दिल्लीः आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के बाद अब भारत ने कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान की असलियत उजागर करने की रणनीति तैयार कर ली है. केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के झूठ और आतंकवादी नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए एक विशेष बहुदलीय संसदीय टीम का गठन किया है. इस टीम की कमान अनुभवी सांसद और विदेश मामलों के जानकार डॉ. शशि थरूर को सौंपी गई है.

    शशि थरूर, जो संयुक्त राष्ट्र में उच्च पद पर सेवाएं दे चुके हैं, अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में भारत की ओर से एक सशक्त आवाज माने जाते हैं. सरकार के इस कदम को व्यापक रूप से भारत की सॉफ्ट पावर डिप्लोमेसी के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है.

    पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय जनमत तैयार करने की पहल

    भारत द्वारा गठित यह टीम विभिन्न देशों में जाकर वहां की सरकारों, थिंक टैंक और मीडिया से संवाद करेगी और बताएगी कि कैसे पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को शह दे रहा है. खासकर 26/11 हमले, पुलवामा, और हाल ही में पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए निर्दोष पर्यटकों पर हमले जैसे मामलों को प्रमुखता से उठाया जाएगा.

    ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद नया रणनीतिक मोर्चा

    पहलगाम हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाकर महज 23 मिनट में तबाह कर दिया. इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की सेना और राजनीतिक नेतृत्व में हड़कंप मच गया. जवाब देने की नाकाम कोशिशों के बाद पाकिस्तान को अंततः सीजफायर की अपील करनी पड़ी. अब जब सैन्य स्तर पर भारत ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है, कूटनीतिक स्तर पर भी पाकिस्तान को घेरने की प्रक्रिया तेज़ की जा रही है.

    कौन-कौन हैं टीम के सदस्य?

    इस टीम में सत्ता और विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है, जिससे यह राष्ट्रीय नीति एक गैर-राजनीतिक और सर्वदलीय स्वरूप ले सके. इस टीम में निम्नलिखित प्रमुख नेता शामिल हैं:

    • निशिकांत दुबे
    • बांसुरी स्‍वराज
    • अनुराग ठाकुर
    • रविशंकर प्रसाद
    • समिक भट्टाचार्य
    • दग्‍गुबति पुरंदेश्‍वरी
    • एसएस अहलुवालिया
    • श्रीकांत शिंदे
    • सुप्र‍िया सुले
    • प्रियंका चतुर्वेदी
    • सस्मित पात्रा
    • विक्रमजीत साहनी
    • शशि थरूर
    • सलमान खुर्शीद
    • कनीमोड़ी
    • जॉन ब्रिट्स

    दुनिया के 7 अहम ज़ोन पर फोकस

    सरकार ने इस अभियान के लिए सात रणनीतिक ज़ोन तय किए हैं जहां टीम के सदस्य जाकर पाकिस्तान के आतंकवादी नेटवर्क को उजागर करेंगे:

    • अमेरिका
    • यूरोपीय यूनियन
    • दक्षिण-पूर्व एशिया
    • मिडिल ईस्ट
    • अफ्रीका
    • ऑस्ट्रेलिया
    • ब्रिटेन

    प्रत्येक क्षेत्र में संबंधित सदस्य वहां के राजनयिक, मीडिया समूहों, नीति निर्माताओं और मानवाधिकार संगठनों से संपर्क कर पाकिस्तान की भूमिका को तथ्यों के साथ उजागर करेंगे.

    ये भी पढ़ेंः मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड इंडियन टॉयलेट से परेशान, तिहाड़ जेल में बकता है इंग्लिश; जानिए खाने में क्या मिलता है