'हमसे गलती हो गई, माफ कर दो...', पैरों पर गिरकर सऊदी के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान; जानिए क्या है मामला

    पाकिस्तान ने इस साल के प्राइवेट हज कोटा को बहाल कराने के लिए सऊदी सरकार से आखिरी बार भावनात्मक अपील की है.

    Pakistan pleaded Saudi Arabia
    शहबाज शरीफ | Photo: ANI

    पाकिस्तान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असहज स्थिति में है—इस बार वजह है 2025 की हज यात्रा. भारत से हालिया कूटनीतिक झटका झेलने के बाद अब उसे सऊदी अरब से भी अनचाहा जवाब मिल सकता है. दरअसल, पाकिस्तान ने इस साल के प्राइवेट हज कोटा को बहाल कराने के लिए सऊदी सरकार से आखिरी बार भावनात्मक अपील की है.

    पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने यह अपील अंग्रेज़ी और अरबी दोनों भाषाओं में सऊदी अधिकारियों तक पहुंचाई है. इसमें आग्रह किया गया है कि लगभग 67,000 हज यात्रियों, जिनका रजिस्ट्रेशन समय पर नहीं हो सका, उन्हें इस साल हज की इजाज़त दी जाए. मंत्रालय ने कहा है कि अगर इस बार उन्हें मौका नहीं मिला, तो इनमें से कई बुजुर्गों को दोबारा हज का अवसर मिलना नामुमकिन होगा.

    इस अपील में मंत्रालय ने अपनी खामियों को भी स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि तकनीकी दिक्कतें और कुछ प्राइवेट हज ऑपरेटर्स की तरफ से तय फीस समय पर ना जमा करने के कारण ये स्थिति बनी, लेकिन सऊदी अरब से गुजारिश की गई है कि “इस बार रहम करें, आगे से ऐसा दोबारा नहीं होगा.”

    भावनाओं का सहारा, इस्लामी एकता का वास्ता

    पाकिस्तानी मंत्रालय ने सऊदी प्रशासन से भावनात्मक लहजे में अपील करते हुए लिखा, “ये बुजुर्ग अब शायद दोबारा हज का ख्वाब पूरा ना कर सकें. उनकी मायूसी और दर्द को लफ्ज़ों में बयां करना मुश्किल है.” पाकिस्तान ने यह भी स्पष्ट किया कि इन सभी 67 हजार यात्रियों की हज फीस पहले ही सऊदी अरब को ट्रांसफर की जा चुकी है.

    अंत में, पाकिस्तान ने इस्लामी एकता और भाईचारे का हवाला देते हुए कहा है कि अगर मिना में थोड़ा भी स्थान बचा हो, तो उसे इन बुजुर्ग यात्रियों के लिए दे दिया जाए. मंत्रालय ने यह भी आश्वासन दिया है कि भविष्य में सभी प्रक्रियाएं समय पर और नियमों के तहत पूरी की जाएंगी.

    गौरतलब है कि पाकिस्तान की हज यात्रा की पहली उड़ान पहले ही 29 अप्रैल को इस्लामाबाद से रवाना हो चुकी है, जिसमें 393 हज यात्री सवार थे. अब नजरें सऊदी सरकार के फैसले पर टिकी हैं—क्या इस अपील पर रहम किया जाएगा या पाकिस्तान को एक और बड़ी निराशा झेलनी पड़ेगी?

    ये भी पढ़ेंः इंटरनेशनल लेवल पर खुलेगी पाकिस्तान की पोल! कहां-कहां जाएगा भारत का डेलिगेशन? जानिए पूरी डिटेल