भारत द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को खाली करने की बात पर एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर बयानबाज़ी तेज़ हो गई है. शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए भारत की टिप्पणी को बेबुनियाद और स्तरहीन करार दिया.
पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत को कश्मीर पर अपना दावा छोड़ देना चाहिए और इस मसले का समाधान वहां के लोगों की इच्छाओं और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के प्रस्तावों के अनुसार किया जाना चाहिए. पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को एक अंतरराष्ट्रीय विवादित क्षेत्र बताया है. पाक विदेश मंत्रालय के अनुसार, "जम्मू और कश्मीर की अंतिम स्थिति का निर्धारण संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप होना चाहिए."
भारत ने दिया करारा जवाब
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर द्वारा कश्मीर को पाकिस्तान की 'गले की नस' बताने वाले बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “विदेशी भूमि किसी की गले की नस कैसे हो सकती है?” उन्होंने दो टूक कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है, और पाकिस्तान को पीओके खाली करना चाहिए — यही दोनों देशों के बीच एकमात्र वास्तविक कड़ी है.
जनरल मुनीर ने क्या कहा था?
गुरुवार को विदेश में रह रहे पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए जनरल मुनीर ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान दो राष्ट्र हैं, और हम कभी एक नहीं थे. उन्होंने पाकिस्तान की स्थापना को बलिदानों का परिणाम बताया और कहा कि देश की रक्षा करना हमें आता है.