Uttarakhand Board 12th Result 2025 : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) ने आज शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र अब अपना परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों — ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in — पर देख सकते हैं.
इस बार कुल 83.23% छात्र पास हुए हैं. लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा, जहां 86.20% लड़कियां सफल रहीं, वहीं 80.10% लड़कों ने परीक्षा पास की.
देहरादून की अनुष्का राणा बनीं टॉपर
इस साल टॉप करने का गौरव देहरादून की अनुष्का राणा को मिला, जिन्होंने 500 में से 493 अंक यानी 98.60% हासिल किए. दूसरे स्थान पर केशव भट्ट और तीसरे स्थान पर आयुष सिंह रावत रहे, दोनों देहरादून से हैं. छात्रों को दी गई श्रेणियों के अनुसार 7.12% ने डिस्टिंक्शन, 38.82% ने प्रथम श्रेणी, 36.23% ने द्वितीय और 0.39% ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास की.
रिजल्ट ऐसे करें चेक:
ये भी पढ़ेंः UK Board 10th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी