भारत से कांप रहा पाकिस्तान! सता रहा एयरस्ट्राइक का डर, 23 जुलाई तक बंद कर दिया एयर स्पेस; जानें क्या है कारण?

    भारत के खिलाफ बढ़ते आतंकी हमलों और पाकिस्तान में स्थिति की तासीर से पाकिस्तान सरकार एक बार फिर सतर्क हो गई है. 16 जुलाई से 23 जुलाई तक पाकिस्तान ने अपनी हवाई सीमा को बंद करने का निर्णय लिया है.

    Pakistan in fear after operation sindoor closed airspace know why
    Image Source: Social Media

    भारत के खिलाफ बढ़ते आतंकी हमलों और पाकिस्तान में स्थिति की तासीर से पाकिस्तान सरकार एक बार फिर सतर्क हो गई है. 16 जुलाई से 23 जुलाई तक पाकिस्तान ने अपनी हवाई सीमा को बंद करने का निर्णय लिया है, और इसके पीछे मुख्य कारण पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित एयर स्ट्राइक की आशंका को बताया जा रहा है. खासकर, भारत द्वारा लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) पर अमेरिकी प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पाकिस्तान में यह हलचल तेज हो गई है.

    पाकिस्तान ने एयरस्पेस को किया बंद

    पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के अनुसार, 16 से 23 जुलाई तक सेंट्रल सेक्टर की हवाई सीमा पूरी तरह से बंद रहेगी, जबकि 22 और 23 जुलाई को दक्षिणी पाकिस्तान की हवाई सीमा भी बंद कर दी गई है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसे सैन्य अभ्यास या मिसाइल परीक्षण बताया गया है, मगर इस फैसले को पाकिस्तान के भीतर सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के संदर्भ में देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में पाकिस्तान में चीनी कार्गो विमानों की आवाजाही भी देखी गई है, जो यह इशारा कर रहा है कि चीन ने पाकिस्तान को नई सैन्य तकनीक और एयर डिफेंस सिस्टम मुहैया कराए हैं.

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव

    पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते और तनावपूर्ण हो गए हैं. इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा के ही एक छिपे हुए संगठन TRF का हाथ होने के बाद भारत ने पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई की थी. इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी एयरस्पेस भारत के लिए बंद कर दी, और सैन्य गतिविधियां तेज कर दी हैं. इन घटनाओं से दोनों देशों के बीच संवाद पूरी तरह से ठप हो गया है और सीमा पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, जिससे तनाव और बढ़ गया है.

    अमेरिका ने 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' पर लगाया प्रतिबंध

    इस बीच, अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह संगठन जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से प्रेरित आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देता है. अमेरिकी विदेश विभाग ने इसे ग्लोबल टेररिस्ट संगठन घोषित करते हुए इसके खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. TRF की संपत्तियां जब्त कर दी गई हैं और अमेरिकी नागरिकों के साथ किसी भी तरह के लेन-देन पर रोक लगा दी गई है. यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस संगठन की भूमिका को उजागर कर रहा था, जिससे पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव और बढ़ेगा.

    भारत-पाकिस्तान तनाव की बढ़ती तस्वीर

    भारत की तरफ से TRF के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पाकिस्तान की ओर से सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों की बढ़ी हुई संख्या के चलते दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है. पाकिस्तान की तरफ से एयरस्पेस को बंद करने और सैन्य गतिविधियों को तेज करने के फैसले से साफ है कि वह भारत की किसी भी प्रकार की कार्रवाई के लिए तैयार है. यह सभी घटनाएं भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्तों में और ज्यादा कड़वाहट डाल सकती हैं.

    यह भी पढ़ेंः चीन बॉर्डर के पास क्यों लैंड करेगा राफेल? जिनपिंग की बढ़ी टेंशन, जानिए क्या है पूरा मामला