जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह तीव्र और निर्णायक कदम उठाए हैं, उससे पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है. भारत ने आतंक को पनाह देने वाले देश को कूटनीतिक मोर्चे पर कड़ा संदेश देते हुए सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करते हुए उन्हें 48 घंटों के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है. इतना ही नहीं, पाक उच्चायोग में तैनात रक्षा अटैशे को 'अवांछित व्यक्ति' घोषित कर भारत से निष्कासित कर दिया गया है. भारत के इन अप्रत्याशित कदमों ने पाकिस्तान को चौकन्ना कर दिया है और अब वह सैन्य मोर्चे पर सक्रिय होता दिख रहा है.
सीमा पर युद्ध की तैयारी में जुटा पाकिस्तान
ताजा घटनाक्रमों के अनुसार, पाकिस्तान की सेना ने अपनी युद्ध तैयारियों को परखने के लिए पंजाब प्रांत की टिल्ला रेंज में भारी तोपों और टैंकों के साथ फायरिंग अभ्यास किया है. इस अभ्यास को भारत की सीमा जैसी परिस्थितियों में अंजाम दिया गया. खुद लेफ्टिनेंट जनरल फैयाज हुसैन शाह ने मौके पर पहुंचकर अभ्यास का निरीक्षण किया और सैनिकों की तत्परता की सराहना की. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने पहलगाम हमले के बाद से ही अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा है और बॉर्डर से सटे इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है.
मिसाइल परीक्षण की तैयारी में भी जुटा है पाकिस्तान
इस बीच, पाकिस्तान 24-25 अप्रैल के बीच अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र में कराची तट के पास सतह से सतह पर मार करने वाली एक मिसाइल का परीक्षण करने की योजना बना रहा है. हालांकि, अब तक पाकिस्तान ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस श्रेणी की मिसाइल का परीक्षण करेगा. भारतीय खुफिया और रक्षा एजेंसियां इस पूरे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. भारत के कड़े रुख को देखते हुए यह कदम पाकिस्तान की एक सैन्य प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि इसकी प्रभावशीलता पर सवाल उठ रहे हैं.
हवाई गतिविधियों और आतंकी लॉन्च पैड्स पर सुरक्षा बढ़ाई
भारत से सटी सीमा पर पाकिस्तान ने अपनी हवाई निगरानी भी तेज कर दी है. पाकिस्तानी ‘एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम’ (AWACS) विमान लगातार भारतीय सीमा के पास उड़ान भर रहे हैं. इसके साथ ही आतंकी लॉन्च पैड्स की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है, जहां हीट सिग्नेचर पकड़ने वाले ड्रोन सक्रिय कर दिए गए हैं, ताकि भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई को भांप कर पहले से तैयार रहा जा सके. पाकिस्तान ने स्वीडन की साब कंपनी से करीब 10 अवाक्स विमान खरीदे हैं. इसी कारण भारत ने अब स्वीडन के ग्रिपेन फाइटर जेट्स खरीदने के फैसले पर पुनर्विचार किया है.
ये भी पढ़ेंः पानी खरीदने की 'औकात' नहीं, भारत से युद्ध के लिए क्यों बेकरार है पाकिस्तान, क्या है मुनीर की साजिश?