पाकिस्तान में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है, जिसमें सिंध के गवर्नर कामरान खान टेसोरी भारत को धमकी देते नजर आ रहे हैं. उनका कहना था कि अगर भारत ने फिर उकसाया, तो वे 40 लाख बाइकर्स के साथ सीमा पार करेंगे. अपनी इस बयानबाजी को दिखाने के लिए उन्होंने कुछ लोगों के साथ बाइक रैली भी निकाली. हालांकि, मजेदार बात यह रही कि उनकी 70CC बाइक कुछ दूरी तय करने के बाद ही बंद हो गई क्योंकि उसमें पेट्रोल खत्म हो गया था. वीडियो में एक शख्स कहते सुना गया “पेट्रोल खत्म”, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनका खूब मजाक उड़ाया.
एक यूजर ने लिखा “पाकिस्तान की नई युद्ध रणनीति यही है. 40 लाख बाइकर्स, बिना नंबर प्लेट और हेलमेट, भारत पर हमला करेंगे!” यह बयान ऐसे समय आया जब भारतीय वायुसेना ने हाल ही में खुलासा किया कि उसने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान और एक हाईटेक अवाक्स विमान मार गिराया. खास बात यह रही कि एस-400 सिस्टम की मदद से 300 किलोमीटर दूर से ही ये कार्रवाई की गई.
ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि
अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इस मिशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 हवाई ठिकानों को निशाना बनाया. सैटेलाइट तस्वीरों में स्पष्ट दिखा कि भोलारी एयरबेस पर खड़ा एक F-16 जेट अपने हैंगर में ही तबाह हो गया. भारत के ठोस सबूतों के बाद भी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि उनका कोई विमान नहीं गिरा. हालांकि, झूठ बोलना पाकिस्तान के लिए नया नहीं है.
🇮🇳🇵🇰 Pakistan’s new war doctrine: 4 million Karachi bikers to invade India on two wheels 🚲
— Abhimanyu Manjhi (@AbhimanyuManjh5) August 9, 2025
Sindh Governor Kamran Khan Tessori says they’ll cross over if India provokes again 🤣.
Pakistani sindh governor Kamran Invading India on 70cc superbikes with no number plates and helmet… pic.twitter.com/OCdg9jL9eH
पाकिस्तान को भारी आर्थिक झटका
इस सैन्य तनाव का असर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा. भारत और पाकिस्तान दोनों ने एक-दूसरे की एयरलाइंस के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया, जिससे पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण को सिर्फ दो महीने में करीब 4.1 अरब रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. डॉन अखबार के मुताबिक, यह आंकड़े पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने संसद में पेश किए. ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ पाकिस्तान की सैन्य प्रतिष्ठा को गहरा झटका दिया, बल्कि उसकी आर्थिक हालत भी और खराब कर दी और इसी पृष्ठभूमि में गवर्नर टेसोरी की “40 लाख बाइकर्स” वाली धमकी, लोगों के लिए मजाक का नया विषय बन गई.
यह भी पढ़ें: घिर गए नेतन्याहू...! सड़कों पर उतरे 10 हजार लोग; जानें किस फैसले का हो रहा विरोध