Pakistan Fatah Missile Attack: भारत और पाकिस्तान तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों ओर से लगातार मिसाइले दागी जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार सुबह पाकिस्तान ने भारत पर फतेह-1 मिसाइल दागी है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पहले से ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं. कुछ समय पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराते हुए पाकिस्तान ने तैयारियां करना शुरू कर दिया गया है. इन्हीं तैयारियों में फतेह मिसाइल की टेस्टिंग जारी है.
शॉर्ट रेंज में सटीक हमला करने में सक्षम
पाकिस्तान द्वारा विकसित की गई ‘फतह’ मिसाइल प्रणाली हाल के वर्षों में उसकी सैन्य क्षमताओं में जोड़े गए नए हथियारों में शामिल है. यह मिसाइल विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में शॉर्ट रेंज में सटीक हमले के मकसद से बनाई गई है, जिससे भारत की अग्रिम चौकियों और सैन्य टुकड़ियों को निशाना बनाया जा सके.
क्या है फतह मिसाइल की खासियत?
‘फतह’ एक सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. यह ठोस ईंधन पर आधारित होती है, जिससे इसे बहुत कम समय में लॉन्च किया जा सकता है. यानी प्रतिक्रिया देने में देरी नहीं होती. पाकिस्तान का दावा है कि इस मिसाइल को आधुनिक नेविगेशन प्रणाली से लैस किया गया है, जिससे इसके हमले ज्यादा सटीक होते हैं.
हथियार ले जाने की क्षमता
फतह मिसाइल पारंपरिक विस्फोटकों के साथ-साथ परमाणु हथियारों को ले जाने में भी सक्षम है. यानी इसे सामरिक उद्देश्यों के अलावा रणनीतिक परिस्थितियों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
सीमित मारक क्षमता, लेकिन उपयोग में अहम
इस मिसाइल की मारक दूरी करीब 120 किलोमीटर है, जो इसे टैक्टिकल मिशन के लिए उपयुक्त बनाती है. इसका मुख्य उपयोग एलओसी या अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तैनात भारतीय सैन्य ठिकानों को टारगेट करने के लिए किया जा सकता है.
‘इंडस एक्सरसाइज’ के दौरान किया गया परीक्षण
पाकिस्तान ने हाल ही में ‘इंडस एक्सरसाइज’ के तहत इस मिसाइल का प्रदर्शन किया है, जिसे सैन्य शक्ति प्रदर्शन और संभावित टकराव की स्थिति में अपनी तैयारियों को दिखाने के लिए किया गया माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत को गीदड़भभकी दे रहा पाकिस्तान... रावलपिंडी, रफीकी, मुरिद एयरबेस पर धमाकों के बाद बोला- 'बदला लेंगे'