नई दिल्ली/इस्लामाबाद: भारत-पाकिस्तान के बीच तेजी से बढ़ते सैन्य तनाव के बीच शुक्रवार रात पाकिस्तान के रावलपिंडी, रफीकी और मुरिद एयरबेस पर हुए भीषण धमाकों के बाद अब पाकिस्तानी सेना की प्रतिक्रिया सामने आई है. पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग DG ISPR ने बयान जारी करते हुए भारत को “बदला लेने” की धमकी दी है.
पाकिस्तान आर्मी का दावा
पाक सेना ने सीधे तौर पर भारत पर इन हमलों की ज़िम्मेदारी डालते हुए कहा है कि इसकी “भारी कीमत” चुकानी होगी. हालांकि भारत की ओर से अभी तक किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि या प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
एयरबेस पर भारी नुकसान
सूत्रों के मुताबिक, तीनों एयरबेस—रावलपिंडी का नूर-खान, झंग स्थित रफीकी और पंजाब प्रांत का मुरिद एयरबेस—पाकिस्तानी वायुसेना के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम माने जाते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार:
भारत के शहरों में हाई अलर्ट
इन धमाकों के बाद भारत के दिल्ली, मुंबई, अमृतसर, पठानकोट, श्रीनगर, जयपुर, जोधपुर और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. एयरबेस, रक्षा संस्थानों, रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पाकिस्तानी की धमकी: 'युद्ध के लिए तैयार रहें'
DG ISPR ने अपने बयान में कहा है कि पाकिस्तान ने इस हमले को 'सीधी सैन्य कार्रवाई' के रूप में देखा है और सेना "पूरे देश के सम्मान की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी." यह बयान संकेत देता है कि पाकिस्तान सीमित युद्ध या जवाबी मिसाइल हमले की तैयारी कर सकता है.
ये भी पढ़ेंः एक के बाद एक कई धमाकों से दहला पाकिस्तान, रावलपिंडी में 3 बड़े विस्फोट; बंद किया गया एयरबेस