डूब रहा पाकिस्तान और मंत्री कह रहे ये तो रहमत है, बाढ़ से निपटने के बजाए दे डाला परमज्ञान

    पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. पंजाब, कश्मीर (पीओके), खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) समेत कई हिस्सों में बाढ़ ने भारी नुकसान पहुंचाया है.

    Pakistan Defence Minsiter khawaja asif remark on flood  got trolled
    Image Source: Social Media

    पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. पंजाब, कश्मीर (पीओके), खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) समेत कई हिस्सों में बाढ़ ने भारी नुकसान पहुंचाया है. न केवल लाखों लोग बाढ़ की चपेट में आए हैं, बल्कि पशुधन और फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. इस बीच, देश के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक अजीबोगरीब बयान ने विवाद और सवाल खड़े कर दिए हैं.

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने लोगों को बाढ़ के पानी को बाल्टी और डब्बों में भरकर जमा करने की सलाह दी है. वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि बाढ़ को एक बुरी घटना के रूप में देखने के बजाय इसे ‘रहमत’ के रूप में लेना चाहिए. यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है और लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे. हालांकि, इस वीडियो की सत्यता का कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

    भारत पर बाढ़ का आरोप, लाशों को लेकर बड़ा दावा

    इससे पहले भी ख्वाजा आसिफ ने भारत को पाकिस्तान में आई बाढ़ के लिए जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की ओर से छोड़ा गया पानी पाकिस्तान में बाढ़ की मुख्य वजह है. साथ ही, उन्होंने दावा किया कि इस पानी के साथ भारत से बहती लाशें और मवेशी भी पाकिस्तान की सीमा में आ रहे हैं. सियालकोट के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि स्थानीय लोगों ने सीमा पार से बहती हुई लाशें देखी हैं, जो नगरपालिका कर्मचारियों के काम में बाधा बन रही हैं.

    पंजाब में बाढ़ का तांडव, हालात चिंताजनक

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थिति बेहद गंभीर है. स्थानीय सरकार ने बताया कि यह क्षेत्र अब तक की सबसे विनाशकारी बाढ़ का सामना कर रहा है. नदियों का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुका है और इससे लगभग 20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. जून के अंत से लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 849 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 1,130 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

    बदतर होते जा रहे पाकिस्तान के हाल

    पाकिस्तान में बाढ़ के कारण हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं. लाखों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और राहत कार्यों में कई बाधाएं सामने आ रही हैं. ऐसे समय में राजनीतिक बयानों से न केवल स्थानीय जनता में असंतोष बढ़ रहा है, बल्कि पड़ोसी देशों के साथ तनाव भी गहराता दिख रहा है. अब देखना यह है कि सरकार और प्रशासन बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए कितना कारगर कदम उठाते हैं.

    यह भी पढ़ें: ट्रंप ने अमेरिका को बर्बाद कर दिया, PM मोदी के SCO में शामिल होने के बाद; तिलमिला रहा US! पूर्व NSA ने कही ये बात