भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में संघर्षविराम पर बनी सहमति के बाद, पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच लंबित मुद्दों पर बातचीत की इच्छा जाहिर की है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि भविष्य में भारत के साथ कश्मीर, आतंकवाद और सिंधु जल संधि जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की जा सकती है.
संघर्षविराम, संवाद का रास्ता खोल सकता है
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब भारत और पाकिस्तान ने हाल ही में सीमा पर सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाई को रोकने पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि यदि यह संघर्षविराम शांति का मार्ग प्रशस्त करता है, तो यह एक सकारात्मक संकेत होगा. हम इन जटिल लेकिन आवश्यक मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं. यदि भारत भी ऐसी बातचीत के लिए आगे आता है तो इससे पूरे क्षेत्र में स्थिरता बढ़ सकती है,” – ख्वाजा आसिफ
तीन बड़े मुद्दों पर फोकस
आसिफ ने स्पष्ट किया कि कश्मीर, आतंकवाद और सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) तीन ऐसे महत्वपूर्ण मसले हैं, जिन पर भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता हो सकती है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, क्षेत्रीय शांति के लिए ईमानदार प्रयासों में विश्वास रखता है और बातचीत को ही समाधान का रास्ता मानता है.
हालिया तनाव की पृष्ठभूमि
बीते हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्युपाइड कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की थी. इसके चलते दोनों देशों के बीच तनाव गहरा गया था. लेकिन इसी के बीच सीजफायर पर बनी सहमति ने एक बार फिर बातचीत की संभावना को जन्म दिया है.
शांति की ओर उम्मीद की किरण
आसिफ ने यह भी कहा कि समय के साथ अगर दोनों पक्ष संयम और समझदारी दिखाएं, तो दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और समृद्धि की संभावनाएं बन सकती हैं. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि भारत की नेतृत्वकर्ता ताकतें दीर्घकालिक क्षेत्रीय स्थिरता को प्राथमिकता देंगी. हमारा मानना है कि एशिया की प्रगति का रास्ता परस्पर सम्मान और शांति से होकर जाता है. उन्होंने चीन, तुर्की, अजरबैजान और खाड़ी देशों द्वारा मिले कूटनीतिक समर्थन का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि शांति प्रयासों में साझेदार देशों की भूमिका अहम है.
यह भी पढ़ें: 'ब्रह्मोस सिर्फ मिसाइल नहीं, ये दुश्मन के लिए संदेश है', लखनऊ में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह