'ब्रह्मोस सिर्फ मिसाइल नहीं, ये दुश्मन के लिए संदेश है', लखनऊ में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    भारत की सैन्य क्षमता और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया.

    Lucknow Brahmos Missile unit Inauguration defence minister statement not missile message for enemy
    Image Source: ANI

    भारत की सैन्य क्षमता और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया. इस मौके को खास बनाते हुए रक्षा मंत्री ने इसे लखनऊ, उत्तर प्रदेश और देश के लिए गौरवपूर्ण दिन बताया.

    लखनऊ अब देश की रक्षा तैयारी का अहम केंद्र

    राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में भावुक होते हुए कहा कि “मैंने लखनऊ के लिए एक सपना देखा था कि यह शहर सिर्फ तहज़ीब के लिए नहीं, बल्कि देश की रक्षा ताकत को मजबूती देने में भी अग्रणी हो. आज वह सपना साकार हो रहा है.” उन्होंने कहा कि यह ब्रह्मोस फैसिलिटी केवल एक निर्माण इकाई नहीं है, बल्कि यह भारत की रणनीतिक स्वावलंबन की दिशा में एक और ठोस कदम है.

    राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर खास तोहफा

    इस उद्घाटन को और खास बनाते हुए रक्षा मंत्री ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर हो रहा है — वही दिन जब 1998 में भारत ने पोखरण परमाणु परीक्षण कर दुनिया को अपनी वैज्ञानिक और सामरिक शक्ति का एहसास कराया था. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि "पोखरण हमारे आत्मविश्वास और वैज्ञानिक कौशल का प्रतीक था, और ब्रह्मोस फैसिलिटी उसी विरासत को आगे बढ़ा रही है."

    सीएम योगी आदित्यनाथ का संदेश – आतंकवाद पर होगा निर्णायक प्रहार

    इस मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि ब्रह्मोस अब केवल मिसाइल नहीं, बल्कि भारत की असली ताकत का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस ने जो पराक्रम दिखाया, वह पूरी दुनिया ने देखा. अगर किसी को अब भी इसकी ताकत पर शक है, तो पाकिस्तान से पूछ लीजिए. सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब आतंकवाद की हर कार्रवाई को युद्ध के समकक्ष माना जाएगा, और भारत हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है.

    अब यूपी की धरती से निकलेगा दुश्मनों के लिए जवाब

    ब्रह्मोस मिसाइल फैसिलिटी का निर्माण लखनऊ में 200 एकड़ भूमि पर किया गया है, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने उपलब्ध कराया है. यह इकाई भविष्य में भारत के रक्षा निर्यात को भी बढ़ावा देगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगी.

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में बनी ब्रह्रमोस मिसाइल से पाकिस्तान के छूटेंगे पसीने! CM योगी और रक्षा मंत्री आज करेंगे उद्घाटन