भारत द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान एक बार फिर भ्रम और झूठ की चादर में खुद को छिपाने की कोशिश कर रहा है. ताज़ा उदाहरण हैं पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार के वे बयान, जो उन्होंने अमेरिका के प्रतिष्ठित चैनल CNN को दिए.
युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा
डार ने अपने इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान ने अब तक परमाणु हथियारों के उपयोग पर विचार नहीं किया है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने भारत पर हुए हमलों को "आत्मरक्षा" बताकर न सिर्फ दुनिया को गुमराह करने की कोशिश की, बल्कि यह भी कहा कि अगर जल संकट का समाधान नहीं हुआ, तो इसे "युद्ध की कार्रवाई" माना जाएगा. यह सीधा-सीधा जल आतंकवाद की ओर इशारा है, जिस पर पाकिस्तान पहले भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर घिर चुका है.
फिर दोहराया राफेल का फर्जी दावा
पाकिस्तान ने एक बार फिर फ्रांस निर्मित राफेल विमानों को लेकर पुरानी स्क्रिप्ट दोहराई. डार ने कहा कि चीन में बने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने पांच भारतीय जेट मार गिराए, जिनमें तीन राफेल शामिल थे. लेकिन हैरानी की बात यह है कि न तो कोई उपग्रह चित्र, न ही स्वतंत्र एजेंसियों से इसकी पुष्टि हुई — और खुद डार भी इस दावे के समर्थन में कोई प्रमाण नहीं दे पाए.
सीजफायर पर भ्रम फैलाने की कोशिश भी नाकाम
सीएनएन से बातचीत में डार ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीधा सैन्य संपर्क नहीं हुआ. लेकिन यह दावा भी झूठा साबित हुआ, क्योंकि भारतीय सेना के प्रवक्ताओं ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तानी DGMO ने खुद भारत से संपर्क कर युद्धविराम की गुहार लगाई थी.
पाकिस्तान का यू-टर्न: अब गोलीबारी नहीं करेगा
इस पूरी स्थिति के बीच सोमवार को भारत-पाकिस्तान के DGMO के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई, जिसमें पाकिस्तान ने साफ कर दिया कि अब सीमा पार से एक भी गोली नहीं चलाई जाएगी. यह उस पाकिस्तान का बयान है जो दो दिन पहले तक "कश्मीर में वर्चस्व" और "आक्रामक जवाब" की बात कर रहा था.
भारत का संदेश साफ: जवाब होगा, वो भी हमारी शर्तों पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि "ऑपरेशन सिंदूर" अभी समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि वर्तमान में 'होल्ड' पर है. उन्होंने कहा कि अगर भारत पर फिर हमला हुआ, तो भारत अपने तरीके और अपनी शर्तों पर जवाब देगा — और वह जवाब होगा निर्णायक.
यह भी पढ़ें: आतंक के साथ पाकिस्तान का कितना पुराना कनेक्शन, PM मोदी ने ट्रंप को भी दिखा दिया आईना