'कोई भारतीय पायलट हमारी कस्टडी में नहीं', पाकिस्तान का कबूलनामा; जानिए एक्सपोज होने के बाद क्या कहा?

    भारत द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान की हालत ऐसी हो गई है कि अब वो खुद अपने ही झूठों की पोल खोलने लगा है.

    Pakistan confesses after being exposed
    Image Source: Social Media

    पाकिस्तान की सियासत और फौज की दुनिया में एक चीज कभी नहीं बदलती — झूठ और प्रोपेगेंडा. लेकिन, इस बार कहानी में ट्विस्ट खुद पाकिस्तान ने डाल दिया है. भारत द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान की हालत ऐसी हो गई है कि अब वो खुद अपने ही झूठों की पोल खोलने लगा है.

    'हमारी हिरासत में कोई भी भारतीय पायलट नहीं'

    पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी दावों की एक लहर चली — कि उन्होंने भारतीय वायुसेना के एक पायलट को हिरासत में ले लिया है. इस खबर को उन्होंने खूब उछाला, मानो कोई बड़ी जीत हाथ लगी हो, लेकिन अब खुद पाकिस्तान की सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि उनके पास ऐसा कोई पायलट नहीं है.

    इस्लामाबाद में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी से एक महिला पत्रकार ने जब पूछा कि क्या वाकई कोई भारतीय पायलट पकड़ा गया है, तो उन्होंने दो टूक कहा — "मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि हमारी हिरासत में कोई भी भारतीय पायलट नहीं है. ये सब सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठी खबरों और अफवाहों का हिस्सा है."

    पाकिस्तान के कई हाई-टेक फाइटर जेट्स को मार गिराया

    इस बयान से पाकिस्तान की किरकिरी तो हुई ही, लेकिन एक और अहम बात सामने आई — भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए न सिर्फ पाकिस्तान की साजिशों को नाकाम किया, बल्कि उसकी सैन्य क्षमताओं को भी गहरी चोट पहुंचाई. भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के कई हाई-टेक फाइटर जेट्स को मार गिराया गया और इस्लामाबाद के करीब स्थित प्रमुख सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा.

    भारतीय सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि इस ऑपरेशन में 35 से 40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और भारत ने अपने सभी सैन्य लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किए. उन्होंने यह भी चेताया कि अगर पाकिस्तान भविष्य में कोई दुस्साहस करता है, तो उसे उसका करारा जवाब मिलेगा.

    इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि पाकिस्तान की सेना अपनी छवि चमकाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है — चाहे वह झूठ का सहारा लेना ही क्यों न हो. लेकिन, जब सच्चाई सामने आती है, तो दुनिया देखती है कि कौन सच के साथ खड़ा है और कौन सिर्फ शोर मचाने में लगा हुआ है.

    ये भी पढ़ेंः 100 से ज्यादा आतंकी ढेर, 35-40 पाक सैनिकों की मौत, फाइटर जेट मार गिराए.. ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने किए बड़े खुलासे