100 से ज्यादा आतंकी ढेर, 35-40 पाक सैनिकों की मौत, फाइटर जेट मार गिराए.. ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने किए बड़े खुलासे

    भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और सीमावर्ती इलाकों में सैन्य हलचल के बीच 11 मई को भारतीय सेना ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस वार्ता में तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों ने न केवल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जानकारी दी, बल्कि पाकिस्तान को सीधा संदेश भी दे दिया — "सीजफायर की मर्यादा टूटेगी, तो जवाब दुगुना होगा."

    Indian Army press briefing about OPERATION SINDOOR
    Image Source: ANI

    भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और सीमावर्ती इलाकों में सैन्य हलचल के बीच 11 मई को भारतीय सेना ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस वार्ता में तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों ने न केवल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जानकारी दी, बल्कि पाकिस्तान को सीधा संदेश भी दे दिया — "सीजफायर की मर्यादा टूटेगी, तो जवाब दुगुना होगा."

    100 से ज्यादा आतंकी हुए ढेर

    सेना के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया, जिनमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे हाई-वैल्यू टारगेट शामिल थे, जो देश पर हुए बड़े हमलों के मास्टरमाइंड रहे हैं.

    पाकिस्तान के 35 से 40 सैनिक मारे गए

    जनरल राजीव घई ने कहा, "LOC पर जवाबी हमले में पाकिस्तान के 35 से 40 सैनिक मारे गए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत का निशाना आतंक था, जबकि पाकिस्तान ने आम नागरिकों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया, जो उनकी बौखलाहट को दर्शाता है.." उन्होंने कहा कि, "कृपया याद रखें कि जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था, तो पाकिस्तानी सेना की प्रतिक्रिया भी भारतीय सेना या भारतीय सशस्त्र बलों के बुनियादी ढांचे पर थी. हमारे लक्ष्य आतंकवाद था और बाद में, जब उन्होंने हमारे बुनियादी ढांचे पर हवाई घुसपैठ और हवाई अभियान शुरू किए, तो हमने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया और हताहत हुए होंगे, लेकिन उनका अभी भी आकलन किया जा रहा है."

    पाक की रडार साइटस को बनाया निशाना

    आपको बता दें कि 8 और 9 मई की रात, पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर से लेकर गुजरात तक ड्रोन और UAV हमले किए गए. लेकिन भारतीय वायुसेना की एयर डिफेंस यूनिट ने हर कोशिश को नाकाम कर दिया. एयर मार्शल भारती ने बताया "हमने लाहौर और गुजरांवाला में पाकिस्तान की रडार साइट्स और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया. खास बात ये रही कि पाकिस्तान ने अपने नागरिक विमानों को हमले के दौरान उड़ान भरने की अनुमति दे दी, जो बेहद गैर-जिम्मेदाराना था."

    पाक के फाइटर जेट मार गिराए

    यह पूछे जाने पर कि कितने पाकिस्तानी विमान मार गिराए गए, एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, "उनके विमानों को हमारी सीमा में घुसने से रोका गया. निश्चित रूप से, हमने कुछ विमान मार गिराए हैं. निश्चित रूप से, उनकी तरफ भी नुकसान हुआ है, जो हमने पहुंचाया है."

    तीनों सेनाओं ने किया संयुक्त ऑपरेशन

    ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने सर्जिकल स्ट्राइक स्टाइल में हमले किए, जबकि नौसेना ने मिसाइल प्रणाली और हाई-प्रिसिजन हथियारों की मदद मुहैया कराई. एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, "हमने कोई आंकड़ा नहीं गिना, हमारा मकसद सिर्फ लक्ष्य को खत्म करना था. शव गिनना हमारा काम नहीं है." संयुक्त प्रेस वार्ता में सेना के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने मुरीदके और बहावलपुर में बड़ी कार्रवाई की. थल सेना ने बाकी आतंकी अड्डों को निशाना बनाकर तबाह किया. लाहौर में पाक रडार सिस्टम को ध्वस्त किया गया, जिससे पाकिस्तान की निगरानी क्षमता को भारी नुकसान हुआ.

    ये भी पढ़ें: 'अगर आज सीजफायर तोड़ा तो देंगे तगड़ा जवाब..', पाकिस्तान को भारतीय सेना की दो टूक