पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ का X अकाउंट बैन, भारत के खिलाफ उगल रहे थे जहर

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ का एक्स अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया है. ख्वाजा आसिफ लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भी आसिफ ने भारत विरोधी बयान दिए थे.

    Pahalgam terror attack Pakistan's Defense Minister Khawaja Asif's X account banned in India
    Image Source: Social Media

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ का एक्स अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया है. ख्वाजा आसिफ लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भी आसिफ ने भारत विरोधी बयान दिए थे. उन्होंने आतंकी हमले के बाद भारत को गीदड़भभकी भी दी थी, जिसके बाद भारत सरकार ने ये एक्शन लिया है और उनके एक्स हैंडल को देश में प्रतिबंधित कर दिया है. 

    ख्वाजा आसिफ का कबूलनामा

    ख्वाजा आसिफ ने खुद यह स्वीकार किया कि उन्हें भारत की तरफ से सैन्य कार्रवाई की आशंका है. उन्होंने कहा कि हमने अपने सुरक्षाबलों को मजबूत करना शुरू कर दिया है, क्योंकि भारत की तरफ से हमला निश्चित है. ख्वाजा आसिफ ने एक हालिया इंटरव्यू में यह भी कबूल किया था कि पाकिस्तान ने वर्षों तक आतंकवाद को समर्थन, प्रशिक्षण और वित्तीय मदद दी है. इसके बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की असली तस्वीर के तौर पर पेश किया. 

    उनके इस कबूलनामे के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर कठघरे में खड़ा कर दिया. संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल ने पाकिस्तान को "दुष्ट राष्ट्र" बताते हुए कहा कि यह कबूलनामा कोई आश्चर्य की बात नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का एक प्रमुख समर्थक है.

    पाकिस्तान पर भारत का डिजिटल प्रहार

    ख्वाजा आसिफ ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स भी भारत सरकार के रडार पर आ गए हैं. हाल ही में भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को प्रतिबंधित कर दिया, जिनके कुल 63 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स थे. इनमें भड़काऊ और सांप्रदायिक कंटेंट फैलाने वाले चैनल शामिल थे.

    प्रतिबंधित चैनलों में डॉन, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, जियो न्यूज, सुनो न्यूज जैसे बड़े मीडिया नेटवर्क के यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं. साथ ही कई पत्रकारों जैसे इरशाद भट्टी, अस्मा शिराजी, उमर चीमा और मुनीब फारूक के व्यक्तिगत यूट्यूब चैनलों पर भी रोक लगाई गई है.
     

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में दिखने लगा सिंधु जल समझौता तोड़ने का असर, सूखने लगी नदियां, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा