'देश में घुसकर मासूम लोगों को मारेंगे तो करारा जवाब मिलेगा', ओवैसी ने बिलावल की बखिया उधेड़ दी!

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है.

    Owaisi Statement on Pakistan
    ओवैसी | Photo: ANI

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. रविवार को ओवैसी ने पाकिस्तान के परमाणु युद्ध की धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान खुद को न्यूक्लियर पावर बताता है और उनके नेता परमाणु युद्ध की धमकी दे रहे हैं. लेकिन, उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे हमारे देश में घुसकर मासूम लोगों की हत्या करेंगे, तो भारत चुप नहीं बैठेगा, इसका कड़ा जवाब मिलेगा.

    ओवैसी ने पाकिस्तान को घेरा

    ओवैसी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, "चाहे भारत की सरकार कोई भी हो, हम अपनी ज़मीन पर इस तरह के हमले नहीं सह सकते. धर्म पूछकर गोली मारना बिल्कुल गलत है, तुमने तो आईएसआईएस जैसा काम किया है. पाकिस्तान भारत से आधे घंटे नहीं, बल्कि आधी सदी पीछे है. हमारी मिलिट्री बजट तुमसे कहीं अधिक है."

    पाकिस्तान के मंत्री का परमाणु युद्ध की धमकी देना

    ओवैसी का यह बयान पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी के परमाणु युद्ध की धमकी देने के बाद आया है. अब्बासी ने कहा था, "हमारे पास शाहीन, गोरी और गजनवी जैसी 130 मिसाइलें हैं, जो भारत के खिलाफ हैं. अगर भारत सिंधु जल समझौते को रोकता है, तो हम उसकी सांसें रोक देंगे. भारत को युद्ध के लिए तैयार रहना होगा." उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों को किसी रक्षा के लिए नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ रखे हैं. उनका दावा था कि, "भारत जानता है कि हमारे पास परमाणु हथियार हैं, इसलिए वह हम पर हमला नहीं कर रहा है."

    पाकिस्तानी मंत्री के विवादित बयान

    हनीफ अब्बासी के परमाणु हमले की धमकी के बाद, उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से भारत की तरफ से पानी की सप्लाई रोकने और व्यापारिक संबंधों को खत्म करने के फैसले का मजाक उड़ाया. अब्बासी ने कहा, "हमने भारत का एयरस्पेस बंद कर दिया है, जिससे उनकी एविएशन इंडस्ट्री परेशान हो गई है. अगर हमने 10 दिन तक एयरस्पेस बंद रखा तो भारत की एयरलाइंस दिवालिया हो जाएंगी."

    ये भी पढ़ेंः कर्नाटक CM पाकिस्तान वाले बयान से पलटे, कहा- मैंने कभी नहीं कहा युद्ध नहीं होना चाहिए