कर्नाटक CM पाकिस्तान वाले बयान से पलटे, कहा- मैंने कभी नहीं कहा युद्ध नहीं होना चाहिए

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दिए अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने 26 अप्रैल को पाकिस्तान के साथ युद्ध के खिलाफ बयान दिया था, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में हंगामा मच गया था.

    Karnataka CM backtracked from his statement on Pakistan
    सिद्दारमैया | Photo: ANI

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दिए अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने 26 अप्रैल को पाकिस्तान के साथ युद्ध के खिलाफ बयान दिया था, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में हंगामा मच गया था. अब उन्होंने कहा है कि उनका बयान गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और उन्होंने कभी नहीं कहा कि पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं करना चाहिए.

    सिद्धारमैया की सफाई

    सिद्धारमैया ने रविवार को अपने पहले बयान पर सफाई देते हुए कहा, "मैंने यह नहीं कहा कि हमें पाकिस्तान से युद्ध नहीं करना चाहिए. मैंने केवल यह कहा था कि युद्ध समाधान नहीं है." उन्होंने यह भी जोड़ा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए था और इसमें विफलता हुई है, जो खुफिया तंत्र की असफलता का परिणाम है. उनका कहना था, "भारत सरकार ने पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं की. युद्ध अगर जरूरी हो, तो हमें इसे करना ही होगा, लेकिन यह समाधान नहीं हो सकता."

    सिद्धारमैया का 26 अप्रैल का बयान

    उन्होंने कल कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की कोई जरूरत नहीं है. कड़े सुरक्षा उपाय शुरू किए जाने चाहिए. हम युद्ध छेड़ने के पक्ष में नहीं हैं. शांति होनी चाहिए, लोगों को सुरक्षित महसूस होना चाहिए और केंद्र सरकार को प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।'​​​​.​

    बीजेपी का हमलावर रुख

    सिद्धारमैया के बयान के बाद भाजपा ने उन्हें निशाने पर लिया. कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने सिद्धारमैया पर तीखा हमला करते हुए उन्हें 'पाकिस्तान रत्न' करार दिया. उन्होंने कहा, "आपके बेतुके और बचकाने बयान के कारण आप पाकिस्तान में रातों-रात प्रसिद्ध हो गए हैं."

    इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया ने सिद्धारमैया के बयान को कवर किया और उन्हें "भारत के भीतर से युद्ध के खिलाफ आवाज़" बताया. पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज ने इस बयान को प्रमुखता से टेलीकास्ट किया, जिससे स्थिति और अधिक तूल पकड़ गई.

    कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीवाई विजयेंद्र ने जियो न्यूज बुलेटिन की एक क्लिप शेयर करते हुए X पर लिखा- सीमा पार से वजार-ए-आला सिद्धारमैया के लिए बहुत-बहुत बधाई!

    उन्होंने लिखा- 'पाकिस्तानी मीडिया सिद्धारमैया की बहुत प्रशंसा कर रहा है. नेहरू को रावलपिंडी की सड़कों पर खुली जीप में घुमाया गया था, क्योंकि पाकिस्तान सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर करने के लिए नेहरू से बहुत खुश था, जो पाकिस्तान के पक्ष में थी. क्या सिद्धारमैया भारत के अगले राजनेता होंगे जिन्हें पाकिस्तान में खुली जीप में घुमाया जाएगा?'

    कांग्रेस ने किया किनारा

    सिद्धारमैया के बयान के बाद कांग्रेस ने इससे किनारा किया. कांग्रेस नेता एचआर श्रीनाथ ने कहा कि यह सिर्फ सिद्धारमैया का व्यक्तिगत बयान है, पार्टी का नहीं. उन्होंने कहा, "अगर कोई इस तरह के व्यक्तिगत बयान देना चाहता है, तो उसे पार्टी और मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए."

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान के साथ विवाद के बीच 26 राफेल मरीन विमान खरीदेगा भारत, परमाणु बम दागने की क्षमता; थर्रा उठा शहबाज!