नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार को दूसरे दिन प्रवेश कर गया है और दोनों सदनों में आज भी तनावपूर्ण माहौल रहने की संभावना है. विपक्ष ने सुबह 10:30 बजे संसद के मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है और चुनाव सुधारों पर चर्चा की अपनी मांग को फिर से दोहराया है. वहीं, सरकार भी विपक्ष की गतिविधियों को लेकर सतर्क दिखाई दे रही है और सदन में अपने प्रस्ताव और एजेंडे को आगे बढ़ाने की तैयारी में है.