Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की कवायद में मंगलवार देर रात भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी अड्डों पर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने सीमापार सुरक्षा हालात को पूरी तरह से बदल दिया है. इसके तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर की नागरिक उड्डयन प्रणाली में इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए हैं.
श्रीनगर एयरपोर्ट पर तत्काल प्रतिबंध
सेना की एयरस्ट्राइक के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट को सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से आम परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट सिर्फ सैन्य और आपातकालीन उड़ानों के लिए खुलेगा, जबकि आम यात्री परिचालन तब तक रद्द रहेगा जब तक हालात सामान्य नहीं होते.
एयर इंडिया ने रद्द की दर्जनभर उड़ानें
एयर इंडिया ने 7 मई की दोपहर 12 बजे तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए अपनी सभी उड़ानें रोकने का फैसला लिया है. कंपनी ने एक एडवाइजरी में कहा कि सुरक्षा स्थितियों के आधार पर आगे की सूचना दी जाएगी. अमृतसर को जाने वाली दो इंटरनेशनल फ्लाइटें फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दी गई हैं.
इंडिगो की यात्रा संबंधित चेतावनी
इंडिगो ने यात्रियों से आग्रह किया है कि उड़ान से पहले उनके पोर्टल पर स्थित फ्लाइट स्टेटस लिंक (https://bit.ly/31paVKQ) पर जानकारी अवश्य जांचें. कंपनी ने उल्लेख किया कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला और बीकानेर रूट्स पर चल रही उड़ानों में बदलाव हो सकता है.
पाकिस्तान में भी परिचालन ठप
वहीं, पाकिस्तान ने भी इस कार्रवाई के मद्देनज़र इस्लामाबाद और लाहौर एयरपोर्ट से सभी नियमित उड़ान सेवाएं अगले आदेश तक सस्पेंड कर दी हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने नागरिक विमान सेवाओं का संचालन फिलहाल निलंबित रखने का अनुरोध किया है.
ऑपरेशन सिंदूर का सूत्र
उच्चतम निगरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं, जबकि तीनों सैन्य अंगों ने सीमापार एयर डिफेंस यूनिट्स को अलर्ट रखा है.
अंतरराष्ट्रीय अवगतियां
भारत ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, UAE, सऊदी अरब सहित कई मित्र राष्ट्रों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि देश ने अपने कूटनीतिक सहयोगियों को भी इस कार्रवाई से अवगत कराया है.
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे “युद्ध की कार्रवाई” कहकर कड़ी निंदा की और देश को “जवाब देने का पूरा अधिकार” होने का दावा किया. DG-ISPR ने भी कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना सतर्क है और समय-स्थान तय कर दबंगाना पलटवार करेगी.
यह भी पढ़ें: भारत की हमले में मारा गया मसूद अजहर? जिस जगह गुजारता था रात; उसे सेना ने किया खाक