भारत के हमले में मारा गया मसूद अजहर? जिस जगह गुजारता था रात; उसे सेना ने किया खाक

    Operation Sindoor Masood Azhar: भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान के पंजाब स्थित बहावलपुर ट्रेनिंग सेंटर पर देर रात्रि सटीक हमला किया. यह वही केंद्र था जिसे कुख्यात आतंकी मसूद अजहर ने स्थापित किया था.

    Operation Sindoor Masood Azhar dead or live in attack
    Image Source: Social Media

    Operation Sindoor Masood Azhar: भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान के पंजाब स्थित बहावलपुर ट्रेनिंग सेंटर पर देर रात्रि सटीक हमला किया. यह वही केंद्र था जिसे कुख्यात आतंकी मसूद अजहर ने स्थापित किया था—उसी अजहर ने संसद हमले की साजिश रची थी.

    बहावलपुर में मारा गया प्रहार

    सूत्रों के अनुसार मसूद अजहर पिछले कुछ महीनों से लापता था, लेकिन 2024 के अंत में फिर से बहावलपुर में देखा गया था. बताया जाता है कि यह ट्रेनिंग सेंटर अजहर के नेतृत्व में काम करता था, जहाँ आतंकी गुट नए आतंकियों को युद्ध विद्या में ढालते थे.

    मस्जिद से मिलती थी खुफिया बैठकों की जगह

    बहावलपुर कैंप के भीतर बनी मस्जिद में अजहर के साथ पाकिस्तानी मिलिट्री अधिकारी और खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि कस्बाई साजिशों पर चर्चा करते थे. वहीं उसका बेटा भी आतंकियों को भड़काने और ट्रेनिंग देने के लिए वक्त निकालता था.

    अजहर को भी लगा बड़ा वार

    डिफेंस विशेषज्ञों का मानना है कि मसूद अजहर ने नहीं सोचा होगा कि भारतीय सेना पंजाब के गहरे इलाके तक हमला कर सकती है. प्रारंभिक रिपोर्टों में संकेत हैं कि इस स्ट्राइक में अजहर के मारे जाने की संभावना भी है, परंतु इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.

    भारतीय एजेंसियों की पकड़

    कश्मीर में हुए कई आतंकी घटनाक्रमों में अजहर के नाम के सुराग मिले थे. उसकी सदस्यता वाले नेटवर्क को बेअसर करना भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण था. बहावलपुर पर यह हमला उन नेटवर्क को कमजोर करने का निर्णायक कदम माना जा रहा है.


    भारत ने ले लिया बदला  

    याद हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने 24 अप्रैल को मधुबनी में कहा था कि आतंकियों को उनकी सोच से बड़ी सजा दी जाएगी. उस वक्त से ही देश ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रत्याशा में था. आज की कार्रवाई ने साबित कर दिया कि भारत अपनी सुरक्षा और सम्मान के साथ समझौता नहीं करता.

    यह भी पढ़ें: भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, क्यों चुना गया 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम?