Operation Sindoor: पाकिस्तान ने आखिरकार वह स्वीकार कर लिया है, जिसे लेकर अब तक वह इनकार करता रहा था. देश के उपप्रधानमंत्री इसहाक डार ने एक टीवी इंटरव्यू में यह माना कि भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के दो प्रमुख एयरबेस – रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस और शोरकोट एयरबेस पर हवाई हमला किया था. यह हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में किया गया, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी.
इसहाक डार ने 'जियो न्यूज' को दिए इंटरव्यू में यह भी कहा कि पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई की योजना बना रहा था, लेकिन भारत की अचानक की गई सटीक कार्रवाई ने उसे पूरी तरह चौंका दिया. इससे पहले तक पाकिस्तान की सेना और सरकार यह दावा करते रहे थे कि भारत की ओर से कोई प्रभावी हमला नहीं हुआ था.
आतंक के अड्डों पर सर्जिकल वार
भारत सरकार ने इस ऑपरेशन को "सटीक, सीमित और गैर-उत्तेजक" करार दिया है. भारतीय अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई केवल उन ठिकानों के खिलाफ की गई थी, जो सीमा पार से हो रहे आतंकी हमलों की योजना और उन्हें समर्थन देने में संलिप्त थे. भारत ने ड्रोन और ब्रह्मोस मिसाइलों का प्रयोग करते हुए आतंकी शिविरों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया.
सऊदी अरब ने निभाई मध्यस्थ की भूमिका
जहां एक ओर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दावा करते रहे कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया, वहीं इसहाक डार की बात इससे अलग रही. डार ने बताया कि भारत की कार्रवाई के तुरंत बाद सऊदी अरब के प्रिंस फैसल बिन सलमान ने उनसे संपर्क किया. उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से संवाद स्थापित कर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करने की इच्छा जताई थी. डार ने कहा, "प्रिंस फैसल ने मुझसे पूछा कि क्या वह भारत को यह संदेश दे सकते हैं कि पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई रोकने को तैयार है."
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख की भी पुष्टि
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने भी यह स्वीकार किया है कि भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों से हमला किया और रावलपिंडी एयरपोर्ट सहित कई सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने 10 मई को सुबह 4:30 बजे जवाबी हमला करने की योजना बनाई थी, लेकिन 9-10 मई की रात को भारत द्वारा किए गए दूसरे हमले से वह योजना विफल हो गई.
इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख और अब फील्ड मार्शल जनरल असीम मुनीर ने भी इस घटनाक्रम की पुष्टि की. अमेरिका में बसे पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "भारत एक नया सामान्य (New Normal) स्थापित करना चाहता है, जिसमें वह अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार कर लक्षित हमले कर सके."
चार दिनों तक चला टकराव, फिर अनौपचारिक सीजफायर
7 मई को शुरू हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. जवाब में पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिशें कीं, लेकिन हर बार भारत ने उसे अधिक प्रभावशाली जवाब दिया. चार दिनों तक चले इस सैन्य तनाव के बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच एक अनौपचारिक युद्धविराम पर सहमति बनी.
यह भी पढ़ें: 40 हजार अमेरिकी सैनिकों के साथ युद्ध में उतरेगा अमेरिका! 3 मुस्लिम देश लिखेंगे ईरान की तबाही की कहानी?