बिहार में अब घर बैठे मिलेगी इलाज की सुविधा, 19 जिलों में खुलेंगे पॉली क्लीनिक

    Bihar poly clinics: अब इलाज के लिए लंबी दूरी तय करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. शहरों में रहने वाले आम लोगों को अब उनके ही मोहल्ले में बेहतर इलाज और दवाइयों की सुविधा मिलने जा रही है.

    Now in Bihar treatment facility home poly clinics will open in 19 districts
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ FreePik

    Bihar poly clinics: अब इलाज के लिए लंबी दूरी तय करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. शहरों में रहने वाले आम लोगों को अब उनके ही मोहल्ले में बेहतर इलाज और दवाइयों की सुविधा मिलने जा रही है. राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM) के तहत एक अहम पहल की है, जिसके तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (UPHC) में पॉली क्लीनिक शुरू किए जा रहे हैं.

    पहले चरण में यह सुविधा बिहार के 19 जिलों के 51 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू की जा रही है. खास बात यह है कि इन पॉली क्लीनिकों का संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर किया जाएगा, जिससे सेवाओं की गुणवत्ता और सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सके.

    राज्य स्वास्थ्य समिति ने इस योजना पर तेजी से कदम बढ़ाते हुए संचालन के लिए एजेंसी का चयन कर लिया है. साथ ही, संबंधित जिलों के सिविल सर्जनों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में पॉली क्लीनिकों का नियमित और प्रभावी संचालन सुनिश्चित करें.

    क्या सुविधाएं मिलेंगी?

    इन पॉली क्लीनिकों में मरीजों को पूरे सप्ताह प्राथमिक उपचार, दवाइयां और जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसका मकसद है – लोगों को उनके नजदीक ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देना, ताकि उन्हें बड़े अस्पतालों की भीड़ में जाने की आवश्यकता न पड़े.

    किन जिलों में शुरू हो रही है यह सुविधा?

    फिलहाल योजना में शामिल जिले हैं, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, सारण, सहरसा, गया, नालंदा, पटना, रोहतास, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, बांका, भागलपुर, मुंगेर, अररिया, पूर्णिया और कटिहार. योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद, इसे अन्य जिलों में भी विस्तार दिया जाएगा.

    यह भी पढ़ें- 'बस, अब बहुत हुआ...', ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की पिटाई का पूरा प्लान आर्मी चीफ ने बता दिया