BJP President Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालते ही नितिन नबीन ने संगठन और चुनावी रणनीति से जुड़े अहम फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. अपने पहले बड़े निर्णयों में नितिन नबीन ने आने वाले ग्रेटर बेंगलुरु कॉर्पोरेशन चुनाव और केरल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इस फैसले को पार्टी के चुनावी एजेंडे की दिशा में एक मजबूत शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है.
नितिन नबीन ने ग्रेटर बेंगलुरु कॉर्पोरेशन चुनाव के लिए पार्टी नेता राम माधव को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. उनके साथ सतीश पूनिया और संजय उपाध्याय को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. यह नियुक्ति ऐसे समय पर की गई है जब कर्नाटक राज्य चुनाव आयोग ने ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी के तहत आने वाले पांच नगर निगमों के चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
BJP National President Shri @NitinNabin has appointed Shri Vinod Tawde, the National General Secretary, as the Election Observer for the Chandigarh Mayor Election. pic.twitter.com/Jbv3xl7bt9
— BJP (@BJP4India) January 20, 2026
सोमवार को चुनाव आयोग ने साफ किया कि 25 मई के बाद इन चुनावों का आयोजन किया जाएगा और इस बार ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के जरिए मतदान होगा. इस फैसले के बाद बीजेपी के लिए चुनावी रणनीति और भी चुनौतीपूर्ण मानी जा रही है, ऐसे में अनुभवी नेताओं की तैनाती को अहम कदम माना जा रहा है.
केरल विधानसभा चुनाव के लिए विनोद तावड़े को बड़ी जिम्मेदारी
नितिन नबीन ने केरल विधानसभा चुनाव के लिए विनोद तावड़े को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. केरल में विधानसभा चुनावों में अब सिर्फ चार महीने का समय बचा है, ऐसे में यह फैसला राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पार्टी नेतृत्व का मानना है कि विनोद तावड़े के अनुभव का फायदा केरल में संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति को धार देने में मिलेगा.
BJP National President Shri @NitinNabin has appointed Shri Ram Madhav as the Election In-Charge and Shri Satish Poonia and Shri Sanjay Upadhyay as the Election Co-Incharges for the upcoming Greater Bengaluru Corporation election. pic.twitter.com/pIFfe77vRT
— BJP (@BJP4India) January 20, 2026
ग्रेटर बेंगलुरु चुनाव नितिन नबीन के लिए परीक्षा
राम माधव, सतीश पूनिया और संजय उपाध्याय की जिम्मेदारी ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी के चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने और उसे जमीन पर लागू करने की होगी. यह चुनाव न सिर्फ कर्नाटक बीजेपी के लिए अहम है, बल्कि नितिन नबीन के अध्यक्ष पद के शुरुआती दौर की एक बड़ी परीक्षा भी माना जा रहा है. ग्रेटर बेंगलुरु जैसे बड़े शहरी क्षेत्र में जीत हासिल करना पार्टी के लिए राजनीतिक संदेश देने जैसा होगा.
कर्नाटक राज्य चुनाव आयोग का चुनावी कार्यक्रम
कर्नाटक राज्य चुनाव आयोग के अनुसार ग्रेटर बेंगलुरु नगर निगम चुनाव अस्थायी रूप से 25 मई के बाद कराए जाएंगे. इसकी वजह कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं का समाप्त होना बताया गया है. इस बार ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी के तहत होने वाले चुनाव बैलेट पेपर के जरिए कराए जाएंगे, जो अपने आप में एक अहम बदलाव है.
ये भी पढ़ें- इससे पहले कि देर हो जाए, मुझे रुक जाना चाहिए... स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान का भावुक ऐलान, जानें क्या कहा