इससे पहले कि देर हो जाए, मुझे रुक जाना चाहिए... स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान का भावुक ऐलान, जानें क्या कहा

Zakir Khan Break: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने अपने फैंस को चौंकाते हुए कॉमेडी से लंबे ब्रेक का ऐलान किया है. यह खुलासा उन्होंने हाल ही में हैदराबाद में हुए अपने लाइव शो के दौरान किया.

Entertainment I should stop before it's too late Stand-up comedian Zakir Khan emotional announcement
Image Source: Social Media

Zakir Khan Break: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने अपने फैंस को चौंकाते हुए कॉमेडी से लंबे ब्रेक का ऐलान किया है. यह खुलासा उन्होंने हाल ही में हैदराबाद में हुए अपने लाइव शो के दौरान किया. जाकिर इस समय देशभर में ‘पापा यार’ नाम से स्टैंड-अप कॉमेडी टूर कर रहे हैं. हैदराबाद में हुए इसी शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भरे हुए ऑडिटोरियम के सामने अपने दिल की बात रखते नजर आ रहे हैं.

स्टेज पर दर्शकों को संबोधित करते हुए जाकिर खान ने कहा कि उनका यह ब्रेक छोटा नहीं होगा, बल्कि कई सालों तक चल सकता है. उन्होंने अंदाजा जताया कि वह 2028, 2029 या यहां तक कि 2030 तक भी स्टैंड-अप कॉमेडी से दूर रह सकते हैं. जाकिर ने साफ किया कि जब तक उनकी मौजूदा जिम्मेदारियां पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वह खुद को पूरी तरह कॉमेडी के लिए उपलब्ध नहीं कर पाएंगे. इस बात का जिक्र उन्होंने बाद में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी किया.

सेहत और निजी जिंदगी को देना चाहते हैं वक्त

जाकिर खान ने पूरी ईमानदारी के साथ स्वीकार किया कि उन्हें अब अपनी सेहत और पर्सनल लाइफ के लिए समय निकालने की जरूरत है. उन्होंने सालों से उनका साथ देने वाले दर्शकों का दिल से शुक्रिया अदा किया. हैदराबाद शो के दौरान उन्होंने बताया कि कॉमेडी और स्टेज से कुछ समय के लिए दूरी बनाना उनके लिए क्यों जरूरी हो गया है. यह फैसला उनके लिए आसान नहीं है, लेकिन हालात ऐसे हो गए हैं कि अब ब्रेक लेना अनिवार्य हो गया है.

भावुक अंदाज में फैंस से कही दिल की बात

वायरल हो रहे वीडियो में जाकिर खान भावुक नजर आते हैं. वह कहते हैं, “यह तीन, चार या पांच साल का ब्रेक होगा ताकि मैं अपनी सेहत का ख्याल रख सकूं और कुछ और चीजें सुलझा सकूं. आज रात यहां मौजूद हर शख्स मेरे दिल के बहुत करीब है. आपकी मौजूदगी मेरे लिए बहुत मायने रखती है, जितना आप सोच सकते हैं. मैं हमेशा आप सभी का आभारी रहूंगा. बहुत-बहुत धन्यवाद.” उनके इस बयान के बाद ऑडिटोरियम में मौजूद फैंस भी भावुक हो गए.

इंस्टाग्राम स्टोरी से दिया आखिरी शो का इशारा

लाइव शो के बाद जाकिर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भी ब्रेक का संकेत दिया. उन्होंने बुर्ज खलीफा की एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि 20 जून उनका आखिरी परफॉर्मेंस हो सकता है. जाकिर ने स्टोरी में लिखा, “20 जून तक हर शो एक सेलिब्रेशन है. मैं बहुत शहरों में नहीं आ पाऊंगा, इस बार थोड़ा तकलुफ उठाकर आ जाइए. प्यार देने के लिए धन्यवाद.” इस स्टोरी के बैकग्राउंड में सलमान इलाही का मशहूर गाना ‘मुखातिब’ चल रहा था, जिसने पोस्ट को और ज्यादा भावुक बना दिया.

लगातार टूरिंग से बिगड़ी सेहत

यह पहली बार नहीं है जब जाकिर खान ने अपनी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की हो. इससे पहले भी वह लगातार टूरिंग के कारण होने वाली परेशानियों पर खुलकर बात कर चुके हैं. साल 2025 की एक पोस्ट में उन्होंने बताया था कि दस साल तक लगातार सफर करना, एक दिन में कई शो करना, नींद की कमी, सुबह-सुबह की फ्लाइट्स और समय पर खाना न मिल पाना, इन सबका उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा है.

उन्होंने उस पोस्ट में लिखा था कि पिछले दस सालों से वह लगातार टूर कर रहे हैं और दर्शकों के प्यार को वह अपनी सबसे बड़ी दौलत मानते हैं, लेकिन इतनी ज्यादा टूरिंग न तो आसान है और न ही सेहतमंद.

एक दिन में 2-3 शो करने का दबाव

जाकिर खान ने आगे यह भी बताया था कि हर किसी को खुश करने की कोशिश में वह एक दिन में दो-तीन शो तक कर लेते थे. नींद पूरी न होना, सुबह की फ्लाइट्स और खाने का कोई तय समय न होना उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया था. उन्होंने स्वीकार किया कि वह पिछले एक साल से बीमार चल रहे थे, लेकिन फिर भी काम करते रहे क्योंकि उन्हें लगा कि स्टेज पर रहना जरूरी है.

जाकिर ने लिखा था, “मुझे स्टेज पर रहना बहुत पसंद है, लेकिन अब मुझे ब्रेक लेना ही पड़ेगा. मैं नहीं चाहता था और पिछले एक साल से इसे नजरअंदाज कर रहा था, लेकिन अब लगता है कि इससे पहले कि देर हो जाए, मुझे रुक जाना चाहिए.” इसी वजह से उन्होंने अपना इंडिया टूर भी कुछ ही शहरों तक सीमित रखने का फैसला किया था और ज्यादा शो नहीं जोड़े थे.

फैंस के लिए मुश्किल लेकिन जरूरी फैसला

जाकिर खान का यह फैसला उनके फैंस के लिए भले ही निराशाजनक हो, लेकिन उनकी बातों से साफ है कि यह कदम उनकी सेहत और जिंदगी के संतुलन के लिए बेहद जरूरी है. आने वाले कुछ महीनों तक उनके शो फैंस के लिए एक सेलिब्रेशन की तरह होंगे, जिसके बाद वह लंबे समय के लिए स्टैंड-अप कॉमेडी से दूरी बना लेंगे.

ये भी पढ़ें- सिर्फ पैसे नहीं... "बोर्ड ऑफ पीस" में शामिल होने वाले को माननी होंगी ये शर्तें, ट्रंप ने 58 देशों को भेजा न्योता