दिल्ली में NIA ने CRPF के जवान को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेज रहा था भारत के राज

    नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार किया है. जवान पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों के साथ मिलकर सोशल मीडिया के जरिए देश की संवेदनशील जानकारी साझा करता था. रिपोर्ट के अनुसार, यह जासूसी उसके लिए पैसे कमाने का जरिया भी बन चुकी थी.

    NIA Arrested Pakistan Spy CRPF Jawan from delhi
    Image Source: ANI

    Delhi News: देश की सुरक्षा के लिए जासूसी का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. ताज़ा मामला दिल्ली से सामने आया है, जहां नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार किया है. जवान पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों के साथ मिलकर सोशल मीडिया के जरिए देश की संवेदनशील जानकारी साझा करता था. रिपोर्ट के अनुसार, यह जासूसी उसके लिए पैसे कमाने का जरिया भी बन चुकी थी.

    सोशल मीडिया बना जासूसी का माध्यम

    जवान ने सोशल मीडिया का उपयोग कर पाकिस्तान के इंटेलिजेंस ऑपरेटिव से संपर्क किया था और देश की गुप्त जानकारियां भेजनी शुरू कर दी थीं. उसे इसके एवज में आर्थिक लाभ भी मिलता था. एनआईए की कड़ी पूछताछ जारी है ताकि इस नेटवर्क का पूरा खुलासा किया जा सके.

    CRPF ने तुरंत किया बर्खास्त

    गिरफ्तारी के बाद सीआरपीएफ ने नियमों के तहत जवान को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. जांच में पता चला है कि आरोपी ने कई संवेदनशील दस्तावेज और जानकारियां पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स को भेजी हैं. इस मामले ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े भारत-पाक के तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता को भी उजागर किया है.

    भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव

    पिछले कुछ महीनों में भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने कई हमलों की कोशिश की, जिनको भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया. अंततः पाकिस्तान को सीजफायर पर सहमति जतानी पड़ी.

    जासूसी के और भी मामले आए सामने 

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत में कई जासूसी के मामले सामने आए हैं, जिनमें यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम सबसे चर्चित रहा. उस पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों से संपर्क में थी और देश की संवेदनशील जानकारियां भेजती रही.

    ये भी पढ़ें: 'जो ऐसा करेगा, मैं उसे मिट्टी में मिला दूंगा', ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात से पीएम मोदी की दहाड़