'जो ऐसा करेगा, मैं उसे मिट्टी में मिला दूंगा', ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात से पीएम मोदी की दहाड़

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा एक बार फिर चर्चा में है—इस बार सिर्फ विकास योजनाओं के लिए नहीं, बल्कि उनके सुरक्षा पर दिए गए कड़े संदेश के लिए भी.

    PM Modi roars from Gujarat Operation Sindoor
    पीएम मोदी | Photo: X/BJP

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा एक बार फिर चर्चा में है—इस बार सिर्फ विकास योजनाओं के लिए नहीं, बल्कि उनके सुरक्षा पर दिए गए कड़े संदेश के लिए भी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का यह पहला गुजरात दौरा है, जो कई मायनों में अहम रहा.

    दाहोद में 9,000 हॉर्स पावर इंजन प्लांट का उद्घाटन

    सोमवार सुबह प्रधानमंत्री वडोदरा पहुंचे और वहां से दाहोद गए, जहां उन्होंने एक उच्च-क्षमता वाले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्लांट का उद्घाटन किया. इस प्लांट से भारत को न केवल रेलवे मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता की दिशा में बल मिलेगा, बल्कि यह तकनीकी निर्यात की दिशा में भी बड़ा कदम साबित होगा.

    ऑपरेशन सिंदूर पर भावुक, लेकिन दृढ़ संदेश

    दाहोद की जनसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, "आतंकवादियों ने जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में किया, क्या मोदी चुप बैठ सकता है? जो ऐसा करेगा, मोदी उसे मिट्टी में मिला देगा. यह सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं था, यह भारत की चेतावनी थी."

    उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने सिर्फ 22 मिनट में दुश्मनों को ढूंढ निकाला और खत्म कर दिया. उन्होंने दाहोद की धरती को महर्षि दधीचि के बलिदान से जोड़ते हुए कहा कि यहां की माताओं-बहनों ने भी ऑपरेशन सिंदूर के लिए त्याग किया है.

    दुनिया में चमक रहा भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर

    पीएम मोदी ने गर्व के साथ बताया कि आज भारत अपने स्मार्टफोन, ऑटोमोबाइल, दवाइयों, मेट्रो और रक्षा उपकरणों का न केवल निर्माण कर रहा है बल्कि उन्हें विश्व के कई देशों में निर्यात भी कर रहा है. दाहोद का नया इंजन प्लांट इसी आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर है.

    गुजरात रेलवे नेटवर्क पूरी तरह विद्युतीकृत

    पीएम मोदी ने बताया कि गुजरात के सभी रेलवे रूट्स का 100% विद्युतीकरण पूरा हो चुका है. यह न केवल ऊर्जा की बचत में मदद करेगा, बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी एक बड़ा कदम है.

    मोदी ने याद किया 2014 का शपथग्रहण

    पीएम ने कहा कि आज ही के दिन 2014 में उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार शपथ ली थी. “देश ने इन 10 वर्षों में वो फैसले देखे हैं, जो पहले कोई सोच भी नहीं सकता था. आज भारत निराशा से निकलकर उम्मीद की ओर बढ़ चुका है.”

    ये भी पढ़ेंः Job Apply: 5,000 से अधिक पदों पर हो रही बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई; कहीं देर ना हो जाए