New Rules: डिजिटल ट्रांजैक्शन से लेकर गैस सिलेंडर के दाम तक... जानें आज से क्या-क्या बदल गया

    New Rules From 1 August: हर महीने की पहली तारीख कोई न कोई बदलाव अपने साथ जरूर लाती है. इसी सिलसिले में 1 अगस्त 2025 से देशभर में कुछ ऐसे नियम लागू हुए हैं जो आम आदमी की पॉकेट से लेकर पेमेंट सिस्टम और रसोई गैस तक पर सीधा असर डालेंगे.

    news rules from 1 august From digital transactions to gas cylinder prices know more details
    Image Source: Freepik/ ANI

    New Rules From 1 August: हर महीने की पहली तारीख कोई न कोई बदलाव अपने साथ जरूर लाती है. इसी सिलसिले में 1 अगस्त 2025 से देशभर में कुछ ऐसे नियम लागू हुए हैं जो आम आदमी की पॉकेट से लेकर पेमेंट सिस्टम और रसोई गैस तक पर सीधा असर डालेंगे. यूपीआई यूज करने वालों से लेकर एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करने वालों और बैंकिंग से जुड़े ग्राहकों तक, ये बदलाव कई मायनों में अहम हैं.

    अगर आप भी डिजिटल ट्रांजैक्शन करते हैं, एलपीजी सिलेंडर बुक करते हैं या बैंकिंग सेवाओं से जुड़े हैं, तो इस लेख में बताए गए सात बड़े बदलावों को जानना आपके लिए जरूरी है. ये आपको न सिर्फ योजना बनाने में मदद करेंगे, बल्कि अनावश्यक परेशानियों से भी बचाएंगे.

    अब सीमित बार ही चेक कर सकेंगे बैलेंस

    अब UPI से जुड़ी सेवाओं में कुछ सख्त नियम लागू हो गए हैं. अब  दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा. बैंक खाता सूची सिर्फ 25 बार देखी जा सकेगी. UPI फेल ट्रांजैक्शन की स्थिति जानने के लिए सिर्फ तीन बार ही कोशिश कर सकेंगे, हर बार 90 सेकंड का अंतराल जरूरी होगा.

    UPI AutoPay के समय में बदलाव

    अब UPI AutoPay ट्रांजैक्शन यानी कि SIP, EMI, या OTT सब्सक्रिप्शन का पेमेंट नॉन-पिक ऑवर्स में ही होगा:

    सुबह 10 बजे से पहले

    दोपहर 1 बजे से 5 बजे के बीच

    रात 9:30 बजे के बाद

    इसका उद्देश्य ट्रांजैक्शन लोड को संतुलित करना है.

    अब पैसे भेजने से पहले दिखेगा रिसीवर का नाम

    अब से जब भी आप UPI से किसी को पैसे भेजेंगे, तो स्क्रीन पर पहले ही रकम प्राप्तकर्ता का नाम दिखेगा. इससे गलत व्यक्ति को पैसे भेजने की आशंका कम होगी.

    बैंकिंग संशोधन अधिनियम लागू

    1 अगस्त से बैंकिंग कानून (संशोधन) अधिनियम, 2025 लागू कर दिया गया है. इसके तहत सरकारी बैंकों में लेखा-परीक्षा प्रणाली में सुधार किया जाएगा. सहकारी बैंकों के निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाया गया है. बिना दावे वाली रकम अब सीधे Investor Protection Fund में ट्रांसफर की जा सकेगी.

    मार्केट रेपो और ट्राई पार्टी रेपो की नई समय-सारणी

    अब से मार्केट रेपो और ट्राई-पार्टी रेपो ऑपरेशन्स का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. पहले यह समय एक घंटा कम था.

    2,000 रुपये से अधिक के UPI ट्रांजैक्शन पर नहीं लगेगा GST

    हाल ही में सोशल मीडिया पर अफवाह फैली थी कि 2000 रुपये से अधिक के UPI ट्रांजैक्शन पर GST लगेगा. लेकिन सरकार ने साफ किया है कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 22 जुलाई को राज्यसभा में स्पष्ट किया कि GST काउंसिल ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है.

    कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता

    1 अगस्त से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती की गई है.

    नई कीमत: ₹1631.50 (दिल्ली में)

    पुरानी कीमत: ₹1665.00

    हालांकि, 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

    भारत से अमेरिका को होने वाला निर्यात महंगा होगा

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने का निर्णय 1 अगस्त से लागू हो गया है. इससे भारतीय निर्यातकों पर असर पड़ेगा और अमेरिका में भारतीय प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे.

    ये भी पढ़ें- चीनी फाइटर जेट J-20 ने अमेरिकी डिफेंस सिस्टम THAAD को चकमा देकर भरी उड़ान, दुनियाभर में मची दहशत