अमेरिका के न्यूयॉर्क में भयंकर हादसा, अचानक आसमान से गिरने लगे हेलीकॉप्टर के टुकड़े; मचा हड़कंप

    न्यूयॉर्क सिटी में गुरुवार दोपहर एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर के हडसन नदी में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि आसमान में हेलीकॉप्टर के टुकड़े गिरते हुए देखे गए.

    New York America helicopter crash
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    न्यूयॉर्क सिटी में गुरुवार दोपहर एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर के हडसन नदी में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि आसमान में हेलीकॉप्टर के टुकड़े गिरते हुए देखे गए. इस हेलीकॉप्टर में एक स्पेनिश परिवार के 5 सदस्य और एक पायलट सवार था.

    कैसे हुआ हादसा?

    स्थानीय समय दोपहर 3:15 बजे, हेलीकॉप्टर ने डाउनटाउन मैनहट्टन के हेलीपोर्ट से उड़ान भरी थी. इसका रूट स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से होते हुए न्यू जर्सी की ओर था. उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद हेलीकॉप्टर अचानक लड़खड़ाया और फिर चक्कर काटते हुए सीधे हडसन नदी में गिर गया.

    रेस्क्यू ऑपरेशन

    हादसे के बाद रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. सभी 6 लोगों के शव बाहर निकाले गए. 4 की मौके पर ही मौत हो गई. 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं.

    हेलीकॉप्टर और पायलट

    यह हादसा Bell 206 मॉडल के हेलीकॉप्टर के साथ हुआ, जिसे टूरिस्ट राइड्स के लिए आम तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इसे एक अनुभवी अमेरिकी पायलट उड़ा रहे थे, जिनके पास 1200 घंटे से ज्यादा का उड़ान अनुभव था.

    क्या थी वजह?

    फिलहाल हादसे की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती जांच में कुछ संभावनाएं सामने आई हैं, मैकेनिकल फेलियर, यानी तकनीकी खराबी हो सकती है या किसी दूसरी चीज से टक्कर और पायलट की गलती का भी अनुमान लगाया जा रहा है. अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.

    पहले भी हो चुके हैं हादसे

    हडसन नदी में ये पहला हादसा नहीं है. 2009 में एक यात्री विमान और हेलीकॉप्टर की टक्कर में 9 लोगों की मौत हुई थी. 2018 में भी एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें 5 पर्यटक मारे गए थे.

    हादसे में मारे गए सभी लोग स्पेन के नागरिक थे. स्पेन सरकार ने इस हादसे पर दुख जताया है और अमेरिका से जांच में सहयोग मांगा है.

    ये भी पढ़ेंः 'हद में रहो...', तुर्की के 'खलीफा' एर्दोगन को नेतन्याहू ने धमकाया, बोले- रेड लाइन पार की तो...