कम कीमत में Bolero का नया अवतार, Mahindra देने जा रही बड़ा सरप्राइज़, जानें फीचर्स और कीमत

    SUV सेगमेंट में महिंद्रा का नाम लेते ही सबसे पहले बोलेरो की छवि सामने आती है मजबूत, भरोसेमंद और हर सड़क की साथी. लेकिन अब यह दमदार SUV एक बिल्कुल नए अवतार में वापस आने वाली है, और इस बार अंदाज पहले से कहीं ज्यादा मॉडर्न और हाईटेक होगा.

    New generation Mahindra Bolero expected to be launched on August 15
    Image Source: Social Media

    SUV सेगमेंट में महिंद्रा का नाम लेते ही सबसे पहले बोलेरो की छवि सामने आती है मजबूत, भरोसेमंद और हर सड़क की साथी. लेकिन अब यह दमदार SUV एक बिल्कुल नए अवतार में वापस आने वाली है, और इस बार अंदाज पहले से कहीं ज्यादा मॉडर्न और हाईटेक होगा. नई जनरेशन बोलेरो को 15 अगस्त 2025 को पेश किया जा सकता है, जबकि इसका लॉन्च 2026 की शुरुआत तक संभव है.

    डिज़ाइन में दम, लुक्स में क्लास

    नई बोलेरो के एक्सटीरियर में भारी बदलाव देखने को मिलेंगे. यह केवल TUV300 या बोलेरो नियो का अपडेटेड वर्ज़न नहीं, बल्कि एक बिल्कुल नई SUV होगी. इसमें नया महिंद्रा लोगो, बड़ी ग्रिल और शार्प हेडलैम्प्स दिए जाएंगे, जिससे इसका लुक थार और स्कॉर्पियो से अलग होगा और रोड प्रेजेंस दमदार.

    पुरानी बोलेरो का केबिन काफी सिंपल था, लेकिन इस बार महिंद्रा ने इसे एकदम प्रीमियम बना दिया है. नई बोलेरो में स्कॉर्पियो-एन से प्रेरित इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग और बड़ी 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिल सकती है. सॉफ्ट-टच मटेरियल और नए डिजाइन एलिमेंट्स इसे पहले से कहीं ज्यादा रिफाइंड बना देंगे.

    टॉप-नॉच फीचर्स से होगी लैस

    अब बोलेरो सिर्फ मजबूती नहीं, फीचर्स के मामले में भी फुल ऑन होगी. इसमें सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है.

    दमदार इंजन और 4WD का जुड़ाव पहली बार

    नई बोलेरो में mHawk डीजल इंजन मिलेगा जो 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा. खास बात यह है कि पहली बार इसमें फुल 4WD सिस्टम भी दिया जा सकता है, जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए और भी सक्षम बना देगा.

    कितनी होगी कीमत और किससे होगी टक्कर?

    बोलेरो की नई जनरेशन की संभावित कीमत 10 लाख से शुरू होकर 14 लाख तक हो सकती है. यह SUV अब टाटा पंच EV, मारुति फ्रॉन्क्स और रेनॉ काइगर जैसी कॉम्पैक्ट SUVs को सीधी टक्कर देने के लिए तैयार है.

    ये भी पढ़ें: आप भी बात-बात पर करते हैं Instagram Live? तो जान लें ये अपडेट, अब हर कोई नहीं कर पाएगा लाइव