आप भी बात-बात पर करते हैं Instagram Live? तो जान लें ये अपडेट, अब हर कोई नहीं कर पाएगा लाइव

    इंस्टाग्राम ने इस फैसले के पीछे की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका मकसद डेटा लोड और संसाधनों की खपत को कम करना हो सकता है. लाइव स्ट्रीमिंग एक भारी प्रोसेसिंग फीचर होता है, जिससे सर्वर पर बड़ा दबाव पड़ता है.

    Now only users with 1000 followers will be able to do Instagram Live
    Image Source: Freepik

    Instagram Live: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने लाइव फीचर में एक बड़ा बदलाव करते हुए नए नियम लागू किए हैं. अब से कोई भी यूज़र तभी लाइव स्ट्रीमिंग कर सकेगा जब उसके पास कम से कम 1,000 फॉलोअर्स होंगे. यह नियम भारत में हाल ही में लॉन्च हुई नई डीएम और ब्लॉकिंग सुविधाओं के बाद लागू किया गया है.

    छोटे क्रिएटर्स के लिए परेशानी का सबब

    इस फैसले से खासकर नए और छोटे क्रिएटर्स को बड़ा झटका लग सकता है जो लाइव जाकर अपने फॉलोअर्स के साथ इंटरैक्ट करते थे. अब उन्हें लाइव का विकल्प तभी मिलेगा जब वे पहले 1,000 फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लें. हालांकि, ऐसे यूज़र्स अब भी इंस्टाग्राम की वीडियो कॉलिंग सुविधा का उपयोग कर अपने दर्शकों से जुड़ सकते हैं.

    सर्वर लोड कम करने और सुरक्षा की ओर इशारा?

    इंस्टाग्राम ने इस फैसले के पीछे की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका मकसद डेटा लोड और संसाधनों की खपत को कम करना हो सकता है. लाइव स्ट्रीमिंग एक भारी प्रोसेसिंग फीचर होता है, जिससे सर्वर पर बड़ा दबाव पड़ता है. कुछ जानकारों का यह भी मानना है कि यह कदम आपत्तिजनक कंटेंट पर नियंत्रण पाने की दिशा में उठाया गया है. जब लाइव फीचर सीमित लोगों को मिलेगा, तो इसका दुरुपयोग रोकने में आसानी होगी.

    टिकटॉक और यूट्यूब से मेल खाती रणनीति

    इंस्टाग्राम का यह फैसला कोई अनोखा नहीं है. यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए 50 सब्सक्राइबर और टिकटॉक पर 1,000 फॉलोअर्स की शर्त पहले से लागू है. इंस्टाग्राम भी अब उसी दिशा में चलता नजर आ रहा है.

    किशोरों के लिए नई सुरक्षा सुविधाएं भी शुरू

    इसके साथ ही, इंस्टाग्राम ने टीनएज यूज़र्स की सुरक्षा को लेकर दो नए फीचर्स भी लॉन्च किए हैं. अब किसी से चैट शुरू करने पर इंस्टाग्राम सुरक्षा टिप्स दिखाएगा जैसे.

    • प्रोफाइल जांचने की सलाह
    • निजी जानकारी साझा करने से पहले सोचने की चेतावनी
    • चैट विंडो में सामने वाले का अकाउंट कब बना, यह जानकारी

    इससे फर्जी या संदिग्ध प्रोफाइल की पहचान आसान हो सकेगी और युवा यूज़र्स खुद को अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे.

    ये भी पढ़ें: हुर्रे! स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज़, ChatGPT का नया फीचर पढ़ाई को बनाएगा और भी आसान, जानें कैसे