Nepal Bans Social Media: नेपाल सरकार ने अचानक और कड़े कदम उठाते हुए 26 प्रमुख सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया है, जिनमें Facebook, Instagram, WhatsApp, YouTube, X (पूर्व ट्विटर) जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म शामिल हैं. यह फैसला सूचना और संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा उन ऐप्स को रजिस्टर न करवाने के चलते लिया गया है. वहीं, चीन के TikTok जैसे ऐप्स को छूट मिली है, जो नेपाल में खुलेआम काम कर रहे हैं. आइए जानें इस पूरी स्थिति के पीछे की वजह और इसके प्रभाव.
क्या है पूरा मामला?
नेपाल सरकार ने सभी सोशल मीडिया कंपनियों को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन करवाने का आदेश दिया था. इस काम के लिए 7 दिन का समय दिया गया, लेकिन Facebook, Instagram, WhatsApp समेत कई बड़ी कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराने से इनकार कर दिया. इस वजह से गुरुवार को सरकार ने इन ऐप्स पर बैन लगाने का कड़ा फैसला लिया.
कौन-कौन से ऐप्स हुए प्रतिबंधित?
बैन की सूची में Facebook, Instagram, WhatsApp, YouTube, X, Reddit, LinkedIn जैसे 26 लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं. ये ऐप्स नेपाल में अचानक से ब्लॉक हो गए हैं और वहां के यूजर्स इनका उपयोग नहीं कर पा रहे.
चीनी ऐप्स को मिली छूट, क्यों?
हालांकि फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन चीन के TikTok, Viber, Nimo TV और Popo Live जैसे ऐप्स पर कोई असर नहीं पड़ा. इसका कारण यह है कि ये ऐप्स पहले ही नेपाल सरकार के साथ रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और उन्हें वैध माना गया है.
अब आगे क्या होगा?
नेपाल सरकार ने साफ कहा है कि जब तक ये ऐप्स रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं करते, बैन जारी रहेगा. यदि कोई ऐप तुरंत रजिस्ट्रेशन करवा लेता है तो उसे उसी दिन ही उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा. हालांकि सवाल यह है कि ये बड़े प्लेटफॉर्म रजिस्ट्रेशन कराने को राजी होंगे या नेपाल के बाजार को छोड़ देंगे.
नेपाल के यूजर्स के पास क्या विकल्प?
विशेषज्ञों के अनुसार, यदि ये प्रतिबंधित ऐप्स रजिस्ट्रेशन के लिए राजी नहीं होते हैं, तो नेपाल के यूजर्स को चीनी ऐप्स और उनके विकल्पों पर शिफ्ट होना पड़ सकता है. चीन में पहले से अमेरिकी ऐप्स के कई विकल्प लोकप्रिय हैं, जिनका नेपाल में अब ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है.
ये भी पढ़ें: बलूच विद्रोहियों के हमलों से डरे मुनीर, बलूचिस्तान में उतारे सेना के टैंक, पाकिस्तान में बहेगा खून?