Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है. जहां एक ओर एनडीए ने सीटों के बंटवारे की तस्वीर साफ कर दी है, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में दरारें गहराती दिख रही हैं.
सबसे दिलचस्प बयान आया विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी की ओर से, जिन्होंने सियासी अंदाज़ में कहा, "महागठबंधन थोड़ा अस्वस्थ है, इलाज के लिए दिल्ली जा रहा हूं." इस बयान के बाद सियासी गलियारों में अटकलों का दौर तेज हो गया है.
#WATCH | Patna, Bihar | Vikassheel Insaan Party (VIP) National President Mukesh Sahni says, "Mahagathbandhan has become a bit unwell. We are going to Delhi, and all the doctors are in Delhi, so better treatment will happen there. We will return to Patna after getting healthy..."… pic.twitter.com/0t2BFmBOa4
— ANI (@ANI) October 12, 2025
NDA में सीटों का फॉर्मूला क्या है?
एनडीए की ओर से घोषित सीट बंटवारे के मुताबिक:
यानि, एनडीए ने 243 विधानसभा सीटों पर अपना गठबंधन फॉर्मूला सार्वजनिक कर दिया है, और अब यह तय हो चुका है कि चुनावी रणभूमि में कौन किस मोर्चे पर लड़ेगा.
मुकेश सहनी का 'इलाज' वाला बयान क्या कहता है?
जहां एक ओर एनडीए एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है, वहीं महागठबंधन में असंतोष के स्वर सुनाई देने लगे हैं. VIP प्रमुख मुकेश सहनी, जो बीते कुछ समय से महागठबंधन से नाराज़ चल रहे हैं, ने मीडिया से बातचीत में चौंकाने वाला बयान दिया.
मुकेश सहनी ने कहा, "आप जो पूछ रहे हैं, हां ये बात सही है कि महागठबंधन थोड़ा और अस्वस्थ हुआ है. मैं दिल्ली जा रहा हूं, वहां डॉक्टर मौजूद हैं, वहीं इलाज कराऊंगा. स्वस्थ होकर लौटूंगा तो आपको बताऊंगा." इस बयान को सीधा राजनीतिक संकेत माना जा रहा है, जिसमें 'डॉक्टर' और 'इलाज' के पीछे संभावित राजनीतिक विकल्पों की ओर इशारा है, खासकर दिल्ली में एनडीए नेतृत्व से संभावित मुलाकातें.
क्या VIP भी बदल सकती है पाला?
मुकेश सहनी के बयान को लेकर अटकलें तेज हैं कि क्या वह महागठबंधन से अलग होकर फिर से एनडीए में शामिल होने की तैयारी में हैं? यह सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि सहनी पहले भी एनडीए का हिस्सा रह चुके हैं, और बिहार की राजनीति में उनकी भूमिका हमेशा 'किंगमेकर' की तरह मानी जाती रही है.
नज़रें दिल्ली पर
अब जब सहनी खुद कह चुके हैं कि वह 'इलाज कराने दिल्ली जा रहे हैं', तो राजनीतिक विश्लेषक इस बयान को नया मोड़ मान रहे हैं. दिल्ली में अगर सहनी की किसी बड़े बीजेपी नेता से मुलाकात होती है, तो इसका सीधा असर बिहार में महागठबंधन की एकता पर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- क्या तांबे की बोतल से पानी पीना सभी के लिए सही है? जानिए फायदे और सावधानियां