समंदर में दहाड़ेगी भारतीय नौसेना, दांत कटकटा रहा पाकिस्तान; सता रहा 3 मई का डर!

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब समुद्री मोर्चे पर भी हलचल तेज हो गई है. सीमा पर जारी तनाव के समानांतर, भारतीय नौसेना ने एक बड़ा रणनीतिक युद्धाभ्यास शुरू किया है, जो 30 अप्रैल से तीन मई तक चलेगा.

    Navy war exercise in gujarat over pakistan pahalgam attack
    Image Source: Navy

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब समुद्री मोर्चे पर भी हलचल तेज हो गई है. सीमा पर जारी तनाव के समानांतर, भारतीय नौसेना ने एक बड़ा रणनीतिक युद्धाभ्यास शुरू किया है, जो 30 अप्रैल से तीन मई तक चलेगा. इस अभ्यास की टाइमिंग और स्थान ने विश्लेषकों का ध्यान खींचा है, क्योंकि यह पाकिस्तान की नौसेना गतिविधियों के ठीक समांतर हो रहा है.

    गुजरात तट के पास बड़ा युद्धाभ्यास

    भारतीय नौसेना गुजरात तट के पास समुद्र में 85 नॉटिकल माइल्स अंदर युद्धाभ्यास कर रही है. यह क्षेत्र पाकिस्तान की समुद्री सीमा के बेहद करीब है, और ऐसे समय में जब पाकिस्तान भी 30 अप्रैल से दो मई तक अपनी नौसैनिक गतिविधियों में व्यस्त है. दोनों देशों की नौसेनाएं एक-दूसरे के आमने-सामने हैं — जिससे क्षेत्रीय तनाव के और अधिक बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

    इतिहास की यादें और वर्तमान की चेतावनी

    इस युद्धाभ्यास ने पाकिस्तान में पुरानी यादें भी ताजा कर दी हैं. 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना ने ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ के तहत करांची बंदरगाह पर ज़बरदस्त हमला कर पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया था. उस ऑपरेशन में कई पाकिस्तानी युद्धपोत तबाह हो गए थे और करांची की नौसैनिक क्षमताओं को गहरा झटका लगा था. आज का अभ्यास न केवल भारत की समुद्री तैयारियों का प्रदर्शन है, बल्कि एक रणनीतिक संकेत भी है — कि भारत सभी मोर्चों पर तैयार है.

    सैन्य और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर तैयारी

    जहां एक ओर थल और वायु सीमाओं पर भारत चौकस है, वहीं नौसेना की यह सक्रियता यह संकेत देती है कि भारत किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सभी तीनों सेनाओं को समन्वित रूप से तैयार कर रहा है. सूत्रों के अनुसार, यह अभ्यास न केवल सामरिक क्षमता को परखने का एक ज़रिया है, बल्कि यह एक स्पष्ट संदेश भी है कि भारत अपनी समुद्री सीमाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है.

    यह भी पढ़े: एस जयशंकर के एक फोन से ही कांप उठा पाकिस्तान, दिनभर भागते रहे इशाक डार; अब UN में होगी किरकिरी!