India-Pakistan War Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच उपजा सैन्य तनाव अब सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं रह गया है. इसकी गूंज अब पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति, मीडिया और खेल जगत में भी सुनाई देने लगी है. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह से जवाबी कार्रवाई की है, उससे पाकिस्तान की हालत अस्थिर होती जा रही है. हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी ने लाइव टीवी पर पाकिस्तान की स्थिति को लेकर तल्ख़ और चौंकाने वाली टिप्पणी की.
भारत की बढ़ती साख से हताशा में पाकिस्तान
नजम सेठी ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद नाज़ुक है और वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत से मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने कहा, “भारत आज इंटरनेशनल कम्युनिटी में मजबूत और प्रभावशाली बन चुका है, जबकि पाकिस्तान अलग-थलग पड़ता जा रहा है. अरब देश भारत के साथ खड़े हैं, सऊदी और यूएई ने तो बिलियन डॉलर की डील की है. हमें वैसा समर्थन नहीं मिल रहा.”
भारत के मुकाबले में नहीं टिक रहा पाकिस्तान – सेठी
जब एक टीवी एंकर ने तर्क दिया कि भारत के भी अंदरूनी हालात ठीक नहीं हैं और उसके बांग्लादेश से रिश्तों में खटास है, तो नजम सेठी ने यह बात खारिज कर दी. उन्होंने कहा, “भारत को आज भी अंतरराष्ट्रीय निवेश मिल रहा है. अमेरिका, अरब देश, यहां तक कि यूरोप भी भारत को तवज्जो देता है. पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है. हमारी इकोनॉमी गिर रही है, और हमारे अपने पड़ोसियों ईरान-अफगानिस्तान से भी रिश्ते अच्छे नहीं हैं.”
नवाज शरीफ के करीबी रहे हैं नजम सेठी
गौरतलब है कि नजम सेठी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी माने जाते हैं. वह दो बार PCB के अध्यक्ष रह चुके हैं – पहले 2013 से 2018 तक और फिर दिसंबर 2022 से जून 2023 तक. इमरान खान की पार्टी की चुनावी जीत के बाद उन्होंने 2018 में अपना पद छोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान जंग पर नजर गड़ाए बैठा है चीन, इन हथियारों की कर रहा जासूसी, क्या है ड्रैगन का मकसद?