नागालैंड के राज्यपाल ला. गणेशन का निधन, सिर में चोट के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती, PM मोदी ने जताया दुख

    देश के उत्तर-पूर्वी राज्य नागालैंड के लिए शुक्रवार का दिन एक दुखद खबर लेकर आया. राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की आयु में चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.

    Nagaland Governor La Ganesan passes away PM Modi expresses grief
    Image Source: ANI

    देश के उत्तर-पूर्वी राज्य नागालैंड के लिए शुक्रवार का दिन एक दुखद खबर लेकर आया. राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की आयु में चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. बीते कुछ दिनों से वे गंभीर रूप से बीमार थे और आईसीयू में भर्ती थे. राज्यपाल कार्यालय ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए शोक व्यक्त किया.

    अचानक बिगड़ी सेहत

    8 अगस्त को चेन्नई स्थित अपने आवास पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एल. गणेशन अचानक गिर पड़े. इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोट लग गई. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कर गहन निगरानी में रखा. हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद शुक्रवार को इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया.

    राज्यपाल के रूप में योगदान

    एल. गणेशन को 12 फरवरी 2023 को नागालैंड का 21वां राज्यपाल नियुक्त किया गया था और उन्होंने 20 फरवरी 2023 को पदभार ग्रहण किया. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्य में विकास को प्राथमिकता दी और शांति स्थापना की दिशा में निरंतर प्रयास किए. उनकी सादगीपूर्ण छवि और जनसेवा के प्रति समर्पण ने उन्हें लोगों के बीच एक सम्मानित व्यक्तित्व बनाया.

    पीएम मोदी ने जताया शोक

    एल. गणेशन के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट में लिखा, नागालैंड के राज्यपाल थिरु ला गणेशन के निधन से दुःख हुआ. उन्हें समर्पित राष्ट्रवादी के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने अपना जीवन सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने पूरे तमिलनाडु में भाजपा का विस्तार करने के लिए कड़ी मेहनत की. तमिल संस्कृति के प्रति भी उनका गहरा लगाव था. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति.

    राजनाथ सिंह ने जताया दुख  

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राज्यपाल गणेशन के निधन पर दुख जताया है. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, नागालैंड के राज्यपाल थिरु ला. गणेशन के निधन से व्यथित हूं. वो जनसेवा और जनकल्याण के प्रति अत्यंत समर्पित थे. ला. गणेशन जी ने तमिलनाडु में भाजपा का विस्तार करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. पार्टी और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा. मेरी संवेदनाएं उनके परिवारजनों, मित्रों और अनुयायियों के साथ हैं. ॐ शांति!

    लोकसभा अध्यक्ष ने जताया दुख

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा, राज्यपाल और पूर्व राज्यसभा सदस्य थिरु ला. गणेशन के निधन से दुःखी हूं.उन्हें एक समर्पित राष्ट्रवादी के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने अपना जीवन जनसेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए समर्पित कर दिया. तमिल संस्कृति के प्रति उनके गहरे लगाव और राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सदैव याद रखा जाएगा.

    किशन रेड्डी ने जताया दुख

    केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी राज्यपाल थिरु ला. गणेशन के निधन पर दुख जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, राज्यपाल थिरु ला. गणेशन के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. जन कल्याण से लेकर भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की सेवा तक, वो निष्ठावान और समर्पित व्यक्ति थे. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.

    ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया GST में सुधार का ऐलान, इससे आपको कैसे मिलेगा फायदा? जानें क्या है सरकार की तैयारी