Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने न सिर्फ डॉक्टरों को चौंका दिया बल्कि जिला अस्पताल में मौजूद हर शख्स को हैरान कर दिया. एक महिला अपने पति को सांप के काटने के इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन साथ में वह मरा हुआ सांप भी लेकर आई, जिसे उसने इलाज का प्रमाण बताया.
पशुबाड़े में सोते समय सांप ने काटा
यह घटना महोबा के पनवाड़ी ब्लॉक के घटेहरा गांव की है. 52 वर्षीय हरगोविंद रोज़ की तरह अपने पशुबाड़े में सो रहे थे. तड़के सुबह नींद खुलने पर उन्होंने देखा कि एक करीब एक फीट लंबा सांप उनके हाथ पर काट चुका है. उन्होंने तुरंत पास में पड़ा डंडा उठाया और सांप को वहीं मार दिया. उनकी चीख सुनकर पत्नी रामधकेली मौके पर पहुंचीं और पड़ोसियों की मदद से हालात संभाले.
गांव के एक सपेरे को बुलाकर पहले पारंपरिक झाड़फूंक करवाई गई. सांप के काटे हुए स्थान पर नीम की पत्तियों और देसी औषधियों का लेप किया गया, जिससे थोड़ी राहत तो मिली लेकिन हालत स्थिर नहीं हुई. इसके बाद रामधकेली ने साहस दिखाते हुए पति को अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया. साथ में मरा हुआ सांप भी एक बोतल में लेकर चल दीं—ताकि डॉक्टर को दिखा सकें कि किस सांप ने काटा है.
अस्पताल में डॉक्टर भी रह गए दंग
जैसे ही रामधकेली जिला अस्पताल पहुंचीं, उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर वरुण को मरा हुआ सांप दिखाते हुए कहा, “डॉक्टर साहब, यही है जिसने मेरे पति को काटा है, इन्हें बचा लीजिए.” डॉक्टर पहले तो हैरान रह गए, लेकिन तुरंत गंभीरता को समझते हुए हरगोविंद का इलाज शुरू किया. डॉ. वरुण के मुताबिक, मरीज की हालत अब स्थिर और सामान्य है. उसे निगरानी में रखा गया है. डॉक्टर ने यह भी कहा कि यदि सही समय पर अस्पताल न लाया गया होता, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी.
ये भी पढ़ें: रामपुर में किन्नरों ने मेल डांसर का कटवाया प्राइवेट पार्ट, नशीला ड्रिंक पिलाकर दिया खौफनाक वारदात को अंजाम