एलन मस्क ने ट्रंप को दिखाई अपनी ताकत, नई पार्टी का ऐलान कर कहा- लोगों को वापस दिलाएंगे आजादी

    Musk New Party: बिलेनियर एलन मस्क ने अमेरिका की राजनीति में बड़ा कदम उठाते हुए एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि देश को दो-पक्षीय राजनीति से आजादी दिलाने का समय आ गया है.

    Musk New Party annoucement after big butifull act become law
    Image Source: Social Media

    Musk New Party: बिलेनियर एलन मस्क ने अमेरिका की राजनीति में बड़ा कदम उठाते हुए एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि देश को दो-पक्षीय राजनीति से आजादी दिलाने का समय आ गया है. मस्क ने इस पार्टी का नाम "अमेरिका पार्टी" रखा है और दावा किया है कि यह पार्टी अमेरिकी नागरिकों को उनकी "आजादी वापस" दिलाने के लिए बनाई गई है.

    मस्क की नई पहल – अमेरिका पार्टी का उदय

    एलन मस्क ने 4 जुलाई, अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक ऑनलाइन सर्वे कराया था, जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या अमेरिका को एक नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है. इस सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले रहे – करीब 65.4% प्रतिभागियों ने नई पार्टी के पक्ष में वोट दिया, जबकि 34.6% ने इसका विरोध किया. इसी जनमत को आधार बनाते हुए मस्क ने "अमेरिका पार्टी" की घोषणा की.

    दो-पक्षीय राजनीति से आजादी

    अपने पोस्ट में मस्क ने अमेरिकी राजनीति की मौजूदा व्यवस्था को "एक-पक्षीय" करार दिया. उन्होंने लिखा, जब हमारे देश को भ्रष्टाचार और बर्बादी की ओर धकेला जा रहा हो, तब यह कहना गलत नहीं होगा कि हम असल में एक लोकतंत्र में नहीं, बल्कि एकपक्षीय शासन में जी रहे हैं. मस्क का दावा है कि "अमेरिका पार्टी" न सिर्फ एक राजनीतिक विकल्प होगी, बल्कि यह अमेरिका के नागरिकों को उनकी खोई हुई स्वतंत्रता और अधिकार वापस दिलाने के लिए काम करेगी.

    ट्रंप प्रशासन से मतभेद और DOGE से इस्तीफा

    मस्क के इस फैसले के पीछे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए विधेयक को एक बड़ा कारण माना जा रहा है. ट्रंप द्वारा प्रस्तावित 'One Big Beautiful Bill' में प्रवासी निर्वासन के लिए बड़े बजट की मांग की गई है, जिससे आने वाले दस वर्षों में अमेरिकी घाटा $3.3 ट्रिलियन तक बढ़ सकता है. मस्क ने इस कानून की आलोचना करते हुए DOGE के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे अब एक अलग राजनीतिक राह पर हैं.

    मस्क की लोकप्रियता और तीसरी पार्टी की संभावनाएं

    अमेरिका की राजनीति में अब तक तीसरी पार्टियों का असर सीमित ही रहा है, लेकिन एलन मस्क की पहचान, उनके ब्रांड और टेक्नोलॉजी जगत में उनकी गहरी पैठ उन्हें भीड़ से अलग करती है. खासकर स्वतंत्र मतदाता वर्ग और टेक समर्थक युवा तबका मस्क के इस राजनीतिक प्रयोग की तरफ आकर्षित हो सकता है.

    यह भी पढ़ें: 'आग लगी है आग'... यह सुनते ही विमान में मची चीख-पुकार, जान बचाने के लिए कूदे पैसेंजर, देखें वीडियो