'आग लगी है आग'... यह सुनते ही विमान में मची चीख-पुकार, जान बचाने के लिए कूदे पैसेंजर, देखें वीडियो

    स्पेन के मेजरका स्थित पाल्मा एयरपोर्ट से मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरने जा रही रयानएयर की एक फ्लाइट में गलत फायर अलार्म के कारण आपात स्थिति उत्पन्न हो गई.

    lot of screaming in the plane it was heard that there was a fire
    Image Source: Social Media

    लंदन/पाल्मा: स्पेन के मेजरका स्थित पाल्मा एयरपोर्ट से मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरने जा रही रयानएयर की एक फ्लाइट में गलत फायर अलार्म के कारण आपात स्थिति उत्पन्न हो गई. घटना के दौरान अफरातफरी में कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिनमें से छह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    फायर अलार्म ने उड़ान रोकी

    4 जुलाई को रयानएयर की यह फ्लाइट टेक-ऑफ से ठीक पहले रोकी गई, जब विमान के सिस्टम ने गलत फायर अलार्म इंडिकेशन दिया. सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को तुरंत रोका गया और यात्रियों को उतारने की प्रक्रिया शुरू की गई. रयानएयर ने एक आधिकारिक बयान में पुष्टि की है कि यह स्थिति तकनीकी गड़बड़ी के कारण उत्पन्न हुई थी, न कि किसी वास्तविक आग के कारण.

    आपात निकासी के दौरान हुईं चोटें

    अलार्म बजने के बाद कुछ यात्रियों ने घबराहट में विमान के पंखों से कूदने की कोशिश की, जिससे कई को टखने में मोच और अन्य हल्की चोटें आईं. आपातकालीन निकासी के लिए इन्फ्लेटेबल स्लाइड का उपयोग किया गया. घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.

    मेजरका क्षेत्रीय हेल्थ इमरजेंसी सेवा के अनुसार, कुल 18 यात्रियों को चिकित्सकीय सहायता दी गई, जिनमें से 6 को अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन यात्रियों को पाल्मा के प्राइवेट क्लिनिक "क्लिनिका रोटगर" और तीन अन्य को "हॉस्पिटल क्विरोनसालुड पामप्लानास" में ले जाया गया.

    यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की

    रयानएयर ने अपने बयान में यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए तुरंत एक नई फ्लाइट की व्यवस्था की गई. एयरलाइन ने इस घटना के लिए खेद व्यक्त किया और बताया कि पूरी प्रक्रिया को एयरपोर्ट सुरक्षा टीम और एयरलाइन क्रू ने आपसी समन्वय से नियंत्रित किया.

    ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीनी हथियारों से दुरी बना रहा पाकिस्तान, अब अमेरिका के सामने फैला रहा हाथ