नौकरी हो तो ऐसी! सिर्फ 30 मिनट काम करके हो रही 18000 की कमाई, लोग बोले- ये काला जादू है

    आयुषी दोशी ने अपने पोस्ट में बताया कि उनके घर में काम करने वाला रसोइया, जिसे वह 'महाराज' कहती हैं, रोज सिर्फ 30 मिनट में खाना बनाकर निकल जाता है और उसकी मासिक सैलरी ₹18,000 है.

    Mumbai viral job cook earns 18000 for 30 min Ayushi Doshi social media reactions
    Meta AI

    मुंबई, जहां ज़िंदगी भागती है और वक्त सांस लेने की इजाज़त नहीं देता. यहां अधिकतर लोग अपने घरेलू कामों के लिए हाउस हेल्प पर निर्भर हैं. खाना बनाना, सफाई, बर्तन धोना या गाड़ी चलाना, इन सभी कामों के लिए विशेषज्ञ लोग काम पर रखे जाते हैं. इसी भीड़-भाड़ और व्यस्तता के बीच, मुंबई की वकील आयुषी दोशी ने अपने कुक को लेकर एक अनोखा अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब वायरल सेंसेशन बन गया है.

    30 मिनट की कुकिंग, ₹18,000 सैलरी

    आयुषी दोशी ने अपने पोस्ट में बताया कि उनके घर में काम करने वाला रसोइया, जिसे वह 'महाराज' कहती हैं, रोज सिर्फ 30 मिनट में खाना बनाकर निकल जाता है और उसकी मासिक सैलरी ₹18,000 है. यही नहीं, वह इसी तरह की सर्विस उनके सोसाइटी के 10–12 घरों में देता है. उनका कहना है, “हर घर में वह परिवार के साइज के हिसाब से खाना बनाता है, लेकिन कभी भी आधे घंटे से ज्यादा नहीं रुकता. फिर अगला घर!”

    सैलरी के साथ मुफ्त चाय और खाना भी

    आयुषी बताती हैं कि इस ‘महाराज’ को काम के दौरान मुफ्त खाना और चाय भी मिलती है. सैलरी समय पर दी जाती है, और कई बार वो चुपचाप बिना कुछ कहे निकल भी जाता है. यह मुंबई जैसे महंगे शहर में जीने के एक व्यावहारिक समाधान का उदाहरण है.

    "ये AI है या जादूगर?"

    पोस्ट वायरल होने के बाद, लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. एक ने पूछा, “क्या आपके घर में AI मशीन है?” जबकि एक और ने मजाक में कहा, “उसे महाराज नहीं, काला जादूगर कहना चाहिए.” आयुषी ने ट्रोलिंग का जवाब देते हुए कहा, “यह मेरा अनुभव है, प्रचार नहीं. मुंबई में महंगाई के बीच कैसे जीना है, लोग शायद वो नहीं समझ पा रहे.”

    ये भी पढ़ें: iPhone की ताबड़तोड़ बिक्री! Q3 में Apple की सेल्स ने उड़ा दिए होश, बेचे 3 अरब से ज्यादा फोन