iPhone की ताबड़तोड़ बिक्री! Q3 में Apple की सेल्स ने उड़ा दिए होश, बेचे 3 अरब से ज्यादा फोन

    Apple ने एक और बड़ा मील का पत्थर छू लिया है. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में Q3 2025 की अर्निंग कॉल में घोषणा की कि साल 2007 में पहला iPhone लॉन्च होने के बाद से अब तक 3 अरब यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है.

    IPhone Sales Hits 3 Billion Apple CEO Tim Cook shared Q3 2025 Earnings
    Image Source: Social Media

    Apple ने एक और बड़ा मील का पत्थर छू लिया है. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में Q3 2025 की अर्निंग कॉल में घोषणा की कि साल 2007 में पहला iPhone लॉन्च होने के बाद से अब तक 3 अरब यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. ये आंकड़ा न केवल Apple की ब्रांड वेल्यू को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में iPhone आज भी सर्वोच्च स्थान बनाए हुए है.

    एक दशक में दोगुनी रफ्तार से बिकी iPhone यूनिट्स

    2016 में Apple ने 1 अरब iPhones बेचने का आंकड़ा पार किया था. उसके बाद सिर्फ 9 सालों में 2 अरब और यूनिट्स की बिक्री कर दी गई है. इसका मतलब है कि iPhone की लोकप्रियता समय के साथ और तेज़ी से बढ़ी है, भले ही स्मार्टफोन मार्केट में प्रतिस्पर्धा चरम पर क्यों न हो.

    iPhone बना कमाई का सबसे बड़ा जरिया

    2025 की तीसरी तिमाही में, Apple ने iPhone की बिक्री से 44.6 अरब डॉलर का रेवेन्यू कमाया है. यह पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 13% अधिक है. iPhone अब भी कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाला प्रोडक्ट बना हुआ है.

    भारत में रिकॉर्ड कमाई

    Apple ने भारत में इस तिमाही के दौरान रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया है. टिम कुक के मुताबिक, iPhone, Mac और Apple Services सभी ने दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी जल्द ही एक नया रिटेल स्टोर भारत में खोलने जा रही है, जिससे भारतीय बाजार में और भी मजबूती आने की उम्मीद है.

    चीन में सुधार और संभावित चुनौतियां

    हालांकि, बढ़ता आयात शुल्क Apple के लिए चिंता का विषय बन सकता है, लेकिन कंपनी ने चीन में मामूली सुधार दर्ज किया है. वहां का रेवेन्यू 14.7 अरब डॉलर से बढ़कर 15.3 अरब डॉलर हो गया है.

    कुल रेवेन्यू में 10% की बढ़ोतरी

    Apple ने इस क्वार्टर में कुल $94.04 बिलियन का रेवेन्यू जेनरेट किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 10% अधिक है. यह आंकड़ा बताता है कि Apple की ग्लोबल डिमांड आज भी उतनी ही मजबूत है.

    ये भी पढ़ें: अरे वाह! 1 रुपए में 30 दिन तक डेली 2GB डेटा, महंगाई के दौर में ये कंपनी दे रही धमाकेदार ऑफर