Mumbai Children Hostage: मुंबई के पवई इलाके में स्थित RA स्टूडियो में गुरुवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. 30 वर्षीय रोहित आर्य ने ऑडिशन के बहाने 15-20 बच्चों को बंधक बना लिया. बच्चे पहली मंजिल से खिड़कियों के जरिए मदद की गुहार लगा रहे थे, जिससे आस-पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई.
आरोपी की विचित्र डिमांड
आरोपी ने खुद वीडियो जारी कर कहा कि, "वह आतंकी नहीं है और पैसों की कोई डिमांड नहीं है." आरोपी ने वीडियो में कहा कि, "मैं रोहित आर्य, सुसाइड करने की जगह मैंने एक प्लान बनाया और यहां स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाया है. मेरी कुछ ज्यादा डिमांड नहीं हैं, काफी नैतिक मांगें हैं. मुझे कुछ लोगों से बात करनी हैं, मेरे कुछ सवाल हैं और उनके जवाब पर अगर मुझे काउंटर सवाल करने हैं तो वो पूछने हैं. लेकिन मुझे जवाब चाहिए, मुझे दूसरा कुछ नहीं चाहिए.'"
आरोपी ने आगे कहा, "मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं और न ही मेरी कोई पैसों की डिमांड है. सिंपल बात करनी है और जिसके लिए मैंने इन बच्चों को बंधक बनाया है. मैंने एक प्लान के तहत ही इन्हें बंधक बनाया है. आपकी एक हरकत मुझे गुस्ता दिला देगी और मैं पूरी जगह को आग लगा दूंगा. अगर मैं ज़िंदा रहा, तो मैं यह करूँगा, अगर मैं मर गया, तो कोई और करेगा. लेकिन यह जरूर होगा. आग लगाकर खुद भी उसमें मर जाऊंगा."
मुंबई के RA स्टूडियो में करीब बच्चों को बंधक बनाया गया.
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) October 30, 2025
बंधक बनाने वाला आरोपी रोहित आर्या स्टूडियो में काम करता है. इन बच्चों को ऑडिशन के नाम पर बुलाया गया था.
आरोपी रोहित आर्या का वीडियो सामने आया है, सुनिए 👇 pic.twitter.com/IEhDXYA1YM
पुलिस और NDRF की तत्परता
सूचना मिलने के बाद पुलिस और NDRF की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. स्टूडियो को चारों तरफ से घेर लिया गया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बच्चों का मेडिकल चेकअप कराया गया और स्टूडियो की तलाशी ली गई कि कहीं आरोपी के अन्य साथी मौजूद तो नहीं हैं.
आरोपी का प्रोफ़ाइल
आरोपी रोहित आर्य, उम्र 30 वर्ष, स्टूडियो में अस्थायी रूप से काम करता था और सोशल मीडिया पर अपना एक्टिंग चैनल भी चलाता है. उसने ऑडिशन के बहाने बच्चों को बुलाया और इस डरावनी योजना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: मुंबई के पवई में हड़कंप! ऑडिशन के बहाने 20 बच्चों को बुलाकर बंधक बनाया, पुलिस ने सभी को छुड़ाया