मुंबई के पवई में हड़कंप! ऑडिशन के बहाने 20 बच्चों को बुलाकर बंधक बनाया, पुलिस ने सभी को छुड़ाया

    Mumbai Hostage Scare: मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां RA स्टूडियो में ऑडिशन देने आए करीब 20 बच्चों को मानसिक रूप से अस्वस्थ शख्स रोहित आर्या ने बंधक बना लिया.

    Mentally ill man held 20 children hostage at RA Studio in Mumbai Powai
    Image Source: Social Media

    Mumbai Hostage Scare: मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां RA स्टूडियो में ऑडिशन देने आए करीब 20 बच्चों को मानसिक रूप से अस्वस्थ शख्स रोहित आर्या ने बंधक बना लिया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

    ऑडिशन का बहाना, भयावह सच

    जानकारी के अनुसार, स्टूडियो में पिछले 10 दिनों से ऑडिशन चल रहे थे. आज करीब 100 बच्चे ऑडिशन देने पहुंचे थे. रोहित ने इनमें से 80 बच्चों को घर भेज दिया, जबकि बाकी 20 बच्चों को स्टूडियो के एक कमरे में बंद कर दिया. बच्चे खिड़की से बाहर झांक रहे थे और बाहर हंगामा मच गया.

    आत्महत्या की योजना से बंधक बनाने तक

    पूछताछ में रोहित आर्या ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि वह आज आत्महत्या करने वाला था, लेकिन अचानक बच्चों को बंधक बनाने का विचार आया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उससे बातचीत शुरू की और किसी बच्चे को नुकसान पहुंचाए बिना उसे गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी के पास एक गन भी थी, जिससे उसने बच्चों को डराया. पुलिस ने बाथरूम के रास्ते स्टूडियो में प्रवेश कर आरोपी को पकड़ लिया. अधिकारियों ने बताया कि बच्चों को किसी प्रकार का शारीरिक नुकसान नहीं हुआ.

    मानसिक स्वास्थ्य की जांच जारी

    पुलिस ने बताया कि रोहित मानसिक रूप से बीमार है और उसकी मेडिकल जांच करवाई जाएगी. इस मामले की जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चों को बंधक बनाने की उसकी वास्तविक मंशा क्या थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑडिशन के नाम पर बच्चों को बुलाया जाता था और रोज़ वे लंच टाइम पर बाहर निकल जाते थे. आज बच्चों के कमरे में नहीं आने पर चिंता बढ़ गई. पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने बड़े हादसे को टाल दिया.

    ये भी पढ़ें: अमेरिकी सोयाबीन खरीदेगा चीन, टैरिफ कम होंगे... ट्रंप-जिनपिंग की 100 मिनट बातचीत में क्या हुए फैसले?